मूवी में डायन कौन है?

ये जानना हो तो आपको वेट करना पड़ेगा। जब आप मूवी का प्रोमो देखेंगे तो आप सोचने पर मजबूर हो जायेंगे, क्योंकि इसमें कई बार डायन के रोल में मैं दिखूंगी तो कई बार कलकी। लेकिन अगर सच में यह जानना है कि असली डायन कौन है तो इसके लिए फिल्म के रिलीज होने का वेट करें।

इस फिल्म में रोल करना कैसा एक्सपीरियंस रहा?

वैसे तो मैं काफी सीरियस मूवीज करती हूं लेकिन जब मुझे हॉरर मूवी का ऑफर मिला तो मैंने कुछ अलग करने के नाते इसे एक्सेप्ट कर लिया और इसमें काम किया। यह एक्सपीरियंस काफी अलग था। इसमें लीक से थोड़ा हटकर काम करने का नया अनुभव हुआ।

फिल्म की स्टोरी में कुछ नया है क्या?

स्टोरी में नयापन तो है लेकिन ये मेरे पापा की ही लिखी स्टोरी है। इस स्टोरी को जब एकता ने पढ़ा तो उन्होंने इस पर काम करने की सोची और विशाल भारद्वाज ने इसे फिल्मी कहानी के तौर पर बनाकर पब्लिक के सामने लाने की प्लैनिंग की। इस स्टोरी में रोल प्ले करके मुझे उन कहानियों की याद आ गई जिसको बचपन में दादी नानी से सुना करती थी।

कैसे बनी 'एक थी डायन' कोंकणा सेन ने खोला राज!

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk