कोयम्बटूर (पीटीआई)। तमिलनाडु के कोयम्बटूर में गुरुवार को तड़के एक बड़ा हादसा हाे गया है। यहां एक बस और कंटेनर लाॅरी में भीषण टक्कर हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा सुबह करीब 4.30 बजे हुआ। कोयम्बटूर से लगभग 40 किलोमीटर दूर तमिलनाडु के तिरुपुर जिले में अवनाशी शहर के पास केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की एक बस एक कंटेनर लॉरी से टकरा गई। हादसे के समय बस यात्रियों से खचाखच भरी थी। बस में सवार करीब 48 यात्रियों में 19 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य यात्री घायल हो गए हैं।

टक्कर के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई

ऐसे में बस-कंटेनर लॉरी टकराने के बाद घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। इस भयानक एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल समेत कई प्रशासनिक अफसर माैके पर पहुंचे। तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। फंसे यात्रियाें को बाहर निकालने में स्थानीय लोग भी जुटे रहे। इस दाैरान घायलों को तुरंत उपचार के लिए आस-पास के अस्पतालों में भेजा गया। इसमें कई घायलों की हालत गंभीर है।

हादसा किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही

वहीं अब तक मिली जानकारी में पता चला है कि बस बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम जा रही थी। वहीं लॉरी कोयम्बटूर-सलेम हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही थी। इस दाैरान दोनों में टक्कर हुई है। पुलिस अधिकारियों कहना है कि यह हादसा किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही है। वहीं घायल यात्रियों का कहना है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह सड़क हादसा हुआ है।

National News inextlive from India News Desk