-देहात क्षेत्रों में भी गए पार्टी पदाधिकारी

Meerut: उत्तर प्रदेश में मिशन 2017 को फतह करने के लिए पीएम ने केन्द्र की नीतियों को गांव-गली तक पहुंचाने के लिए रविवार को मन की बात कार्यक्रम का अयोजन किया। क्षेत्रीय नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर गांव वालों को जोड़कर मन की बात सुनी। साथ ही शहर में चाय की दुकानों व विभिन्न गली-मोहल्लों में नेताओं के साथ बैठकर कारोबारी मन की बात सुनते दिखाई दिए।

रेडियो लेकर बैठे रहे कार्यकर्ता

26 जून को क्षेत्र के सभी नेता तयशुदा कार्यक्रम अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में पहुंचे। साथ ही जिन क्षेत्रों में रेडियो की कमी थी। वहां रेडियो की व्यवस्था कराई और चौपाल पर गांव वालों को जोड़कर मन की बात सुनी। इसके अलावा तेजगढ़ी चौराहा, सर्राफा बाजार, आबूलेन आदि क्षेत्रों में कारोबारियों ने टीवी और रेडियों के माध्यम से मन की बात सुनी।

जनता को किया प्रेरित

नेताओं ने केन्द्र सरकार की नीति जनता को समझाते हुए मिशन 2017 चुनाव में वोट देने की अपील भी की। साथ ही उनकी हर समस्या का समाधान कराने के लिए आश्वसन दिया।

मन की बात का कार्यक्रम पहले से तय था। नेताओं ने चाय की दुकान, व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर बैठकर मन की बात सुनी।

शिवकुमार राणा, जिला अध्यक्ष बीजेपी

---