आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी 12 फरवरी को मेलबर्न और क्राइस्टचर्च में ऑग्रेनाइज की जायेंगी. इस ओपनिंग सेरेमनी में क्रिकेट के कई लीजेंड और पूर्व वर्ल्ड कप कैप्टन शामिल होंगे. 14 फरवरी को दोनों को होस्ट कंट्रीज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दो अलग- अलग मैचेज खेलेंगे.

जहां न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में होने वाली ओपनिंग सेरमनी एक फेमिली अफेयर जैसी होगी जिसमें कीवीज की कंट्री के कई बड़े नाम मौजूद होंगे जैसे सोलो3 मियो, गिन्नी ब्लैकमोर और हैले वेस्टेनरा. ये सभी शानदार ऑर्टिस्ट अपनी परफार्मेंस से वहां पर मौजूद क्रिकेट फैन्स और लीजेंडरी क्रिकेटर्स जैसे सर रिचर्ड हेडली, स्टीफन फ्लेमिंग और न्यूजीलैंड के कैप्टन ब्रेंडन मैकुलम को इंटरटेन करेंगे.

MCG

जबकि मेलबर्न में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में पूर्व एवं प्रेजेंट वर्ल्ड कप प्लेयर्स, कल्चरल और म्यूजिकल प्रोग्राम, शानदार फायरवर्क्स और अब तक सरप्राइज रखा गया एक स्पे्शल मोमेंट शामिल होगा. इसमें 14 कंटेस्टिंग कंट्रीज की कल्चरल और सोशल डाइवर्सिटी के साथ उनके एक्साइटमेंट को शोकेस किया जायेगा और ऑस्ट्रेलिया के कुछ बड़े आर्टिस्ट अपनी परफार्मेंस देंगे. दोनों ही ओपनिंग सेरेमनीज का दुनिया भर में टीवी चैनल्स पर डायरेक्ट लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk