जिंदगी को आसान और सरल बनाने के लिए रोजाना हम कई नए नुस्‍खों व तरीकों को आजमाते हैं। ये नुस्‍खें सच में काम करते हैं या नहीं इससे हम अभी भी अनजान हैं। दरअसल इनमें से कुछ तो मिथ हैं या फिर अगर काम करते हैं तो उनके कुछ साइड इफेक्‍ट्स भी हैं। पढ़ें पूरी स्‍टोरी....



2. शैंपू से खत्म हो जाएंगे जुंए :-
अक्सर लड़कियां बालों में जुंए होने पर मायो शैंपू इस्तेमाल करती हैं। हालांकि ये बालों को तो सॉफ्ट बना देता है लेकिन इससे जुंए भाग जाएंगे इस बात को दिमाग से निकाल दीजिए।

4. जेलीफिश के डंक पर यूरिन :-
अक्सर सुनने में आता है कि बीच में अगर किसी जेलीफिश ने आपको डंक मारा है तो उस पर तुरंत यूरिन लगा दें तो सही हो जाएगा। दरअसल यह भी एक मिथ है। ऐसा कभी न करें यह दर्द कम तो नहीं बढ़ा जरूर देगा।

6. चिकन सूप नहीं आता काम :-
अगर आप बीमार है और चिकन सूप पीते हैं तो यकीन मानिए यह कोई इलाज नहीं है। आप डॉक्टर्स के पास जाएं तो ज्यादा बेहतर है।

8. गर्म पानी में नहाने से आएगी नींद :-
जिन लोगों को रात में नींद न आने की बीमारी है वे अक्सर रात में गर्म पानी से नहाते हैं। लेकिन यकीन मानिए नींद न आने से गर्म पानी का कोई कनेक्शन नहीं है यह तो बस आपके शरीर को रिफ्रेश करता है।

10. स्ट्रेच मार्क नहीं होते दूर :-
प्रेग्नेंसी के बाद महिलाएं स्ट्रचेज मार्क दूर करने के लिए न जाने कौन-कौन से प्रोड्क्ट यूज करती है। यही नहीं कुछ तो कोको बटर लगाती है लेकिन इससे निशान मिट जाएं यह संभव नहीं है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari