छत्तीसगढ़ ओडीशा सीमा: पुलिस मुठभेड़ में 14 नक्सलियों की मौत


छत्तीसगढ़ ओडीशा सीमा: पुलिस मुठभेड़ में 14 नक्सलियों की मौत स्थानीय संवाददाता संदीप साहू ने बताया कि ओडीशा के पुलिस महानिदेशक प्रकाश मिश्रा ने नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है.मिश्रा ने बयाया कि मुठभेड़ शनिवार तड़के छत्तीसगढ़ और ओडीशा सीमा पर पड़िया के क़रीब के जंगलों में हुई.मारे गए नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है.पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस को ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी कि क़रीब 100 नक्सली ओडीशा सीमा में प्रवेश कर सकते हैं.तलाशी अभियानइसी आधार पर मल्कानगिरि के पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने शुक्रवार से ही इलाक़े में डेरा डाल दिया था.जैसे ही नक्सलियों के एक दल ने  छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित एक नदी को पार करके ओडीशा में प्रवेश किया, पुलिस टीम ने उस पर हमला कर दिया.


इस दौरान 14 नक्सली मौक़े पर ही मारे गए जबकि उनके साथियों की तलाश ज़ारी है.इस बीच छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक रामनिवास के मुताबिक़ राज्य के विशेष पुलिस दस्ते (एसआईटी) ने नक्सलियों के बारे में ओडिशा पुलिस को सूचना दी थी.उन्होंने बताया कि नक्सली  छत्तीसगढ़ से ही ओडीशा गए थे.

पड़िया के जंगलों में ही हाल में  नक्सलियों ने ग्रे हाउंड पुलिस दस्ते के 15 जवानों को मारा था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh