विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर में 173 और आईआईटी दिल्ली में 103 पद खाली है। अपनी योग्यताओं को साबित कर इन संस्थानों में आसानी से नौकरी हासिल कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।173 पद, विक्रम साराभाई स्पेस सेंटरPost : ग्रेजुएट एप्रेंटिसAge : 30 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में बीई/बीटेक/बी.लिव/बीएचएम की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें। Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Date of interview:  30-11-2018 to 1-12-2018For details:  http://www.vssc.gov.in/VSSC/images/Recruitment/GraduateApprentice15.11.158.pdf 103 पद, आईआईटी, दिल्ली Post : सीनियर लेबोरेटरी असिस्टेंट Age : 30 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक/एमटेक की डिग्री हो। साथ ही उनके पास कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, ट्रेड टेस्ट व कंप्यूटर टेस्ट के बेसिस पर होगा।Application fee : रुपये 200Last date to apply : 10-12-2018 For detail : www.iitd.ac.in 56 पद, एनआईईएलआईटीPost : साइंटिस्ट (सी,डी)Age : 35 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में एमएससी/एसीए/बीई/बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।     

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर किया जाएगा।Application fees : रुपये 800 Last date to apply : 19-12-2018For details :  http://recruitment-delhi.nielit.gov.in 12 पद, डीआरडीओ-एलएएसटीईसीPost : जूनियर रिसर्च फेलोAge : 28 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में पोस्ट ग्रेजुएशन/बीई/बीटेक/एमई/एमटेक की डिग्री हो। साथ कंडीडेट्स नेट/गेट क्वॅलिफाइड होने चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें।     Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Date of interview : 19-12-2018 to 20-12-2018For details : https://www.drdo.gov.in/drdo/whatsnew/lastec-jrf-12112018.pdf

Posted By: Mukul Kumar