इस ईद पर रिलीज हुई सलमान खान स्‍टारर फ‍िल्‍म 'बजरंगी भाईजान' ने बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जमकर धमाल मचाया है। फ‍िल्‍म को देखकर जो भी बाहर निकला उसी की जुबान पर इसके जबरदस्‍त किरदारों के चर्चे थे। अब आप सोच रहे होंगे कि किरदारों की तो चर्चा होगी ही जब किरदार के रूप में सलमान खान नजर आएंगे तो। यहां जरा ठहरने की जरूरत है क्‍योंकि हम यहां सलमान खान की बात नहीं कर रहे हैं। हम तो बात कर रहे हैं फ‍िल्‍म की जान बने दो अन्‍य नायाब किरदारों की। इनमें से एक है फ‍िल्‍म की नन्‍ही मुन्‍नी और दूसरे हैं पत्रकार के किरदार में नवाजुद्दीन सिद्दकी। आइए जानें इन दो किरदारों के पीछे की सच्‍चाई को।

ऐसी है ये नन्‍ही गुड़‍िया
फ‍िल्‍म की नन्‍ही गुड़‍िया ने दर्शकों के दिल पर अपनी मासूम अदाकारी की गहरी छाप छोड़ी है। आपको सबसे पहले बताते हैं कि फ‍िल्‍म में मुन्‍नी का किरदार निभाने वाली इस गुड़‍िया का असली नाम है हर्षाली मल्‍होत्रा। हर्षाली की खूबी तो यहीं से समझ में आ जाती है कि फ‍िल्‍म के ऑडीशन के दौरान हर्षाली ने अपनी एक्टिंग से करीब 1000 से भी ज्‍यादा बच्‍चों को पीछे छोड़ दिया था।

इसके अलावा वह पीयर्स, फेयर एंड लवली सरीखे कई प्रोडक्‍ट्स को लेकर टीवी पर विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं विज्ञापन जगत में वह काफी मशहूर हैं।

अब बात करते हैं पत्रकार बने नवाज की
फ‍िल्‍म में पत्रकार की भूमिका में नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दकी की भी एक्टिंग का कोई जवाब नहीं। वैसे क्‍या आपको पता है कि जिस पत्रकार की भूमिका में वो दिखे हैं, वह कोई काल्‍‍पनिक किरदार नहीं है। बल्कि ये आधारित है पाकिस्‍तान के एक टेलीविजन पत्रकार चांद नवाब पर। जी हां, ये सच है। इन्‍हीं चांद नवाब की भूमिका निभाई है नवाजुद्दीन ने इस फ‍िल्‍म में। वैसे इस समय चांद नवाब वाकई चांद पर हैं, खुद पर फ‍िल्‍माए किरदार को फ‍िल्‍म में देखकर। आप भी देखिए इस वीडियो में चांद नवाब की नकल को हूबहू शीशे में उतारते नवाजुद्दीन के इस सीन को।

ऐसा कहते हैं चांद नवाब
फ‍िल्‍म को देखने के बाद चांद नवाब कहते हैं कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान में पहले ही दिन फ‍िल्‍म के रिलीज होते ही उसे देख लिया था। फ‍िल्‍म में जिस तरह से नवाजुद्दीन ने उनकी नकल को हूबहू उतारा है, वह देखकर वह बेहद खुश हुए। नवाब बताते हैं कि आज से छह साल पहले वह YouTube पर खुद के प्रैंक को लेकर काफी प्रसिद्ध हो चुके हैं। दरअसल उनके कुछ कलीग्‍स ने उनका रेलवे प्‍लेटफॉर्म वाला ये वीडियो YouTube पर अपलोड कर दिया था। इस सीन को भी नवाजुद्दीन ने बिल्‍कुल उसी लहेजे में फ‍िल्‍म में उतारा है। इस क्रेडिट को लेकर वह फ‍िल्‍म के निर्देशक कबीर खान को बहुत-बहुत शुक्रिया करते हैं। चांद नवाब ने बताया कि इसके बाद कबीर खान ने उनको मुंबई आकर खुद को फ‍िल्‍मों में ट्राई करने की सलाह दी।

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: