असम विधानसभा के प्रथम चरण के चुनावों में शांतीपूर्ण मतदान से खुश प्रशासन उस समय सकते में आ गया जब वहां ग्वालपारा जिले में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय के निकट हुए बम धमाके हुए। इस हादसे में दो लोगों के मरने और करीब 21 के घायल होने की खबर है।

ग्वालपारा में 11 अप्रैल को होना है मतदान
असम में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद ग्वालपारा में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए। घायलों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। ग्वालपारा में 11 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होना है। इस चरण में 61 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा।
भाजपा के अस्थायी चुनाव कार्यालय के पास हुआ धमाका
पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई ने बताया कि ग्वालपारा में दुधनोई में भाजपा के अस्थाई चुनाव कार्यालय के पास उल्फा (आइ) के संदिग्ध उग्रवादियों ने विस्फोट को अंजाम दिया। बम को एक बैग में रखे जाने का संदेह है। इसमें रात करीब साढ़े सात बजे विस्फोट हुआ। पुलिस के मुताबिक 21 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें 14 की हालत गंभीर बताई जा रही है। विस्फोट से दो दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है।

inextlive from India News Desk

 

 

Posted By: Molly Seth