अक्‍सर एक साथ कई दोस्‍तों से बात करने की इच्‍छा होने पर लोग मायूस हो जाते हैं। ऐसे में एक जापानी कंपनी ने त्‍योहारी सीजन पर मोबाइल यूजर्स को शानदार तोहफा दिया है। कंपनी ने मैसेजिंग ऐप लाइन लॉन्‍च किया है। जिसमें अब एक साथ करीब 200 लोगों को लेकर आराम से बात की जा सकती है।


मैसेजिंग ऐप लाइनलोगों को अक्सर अपने सभी दोस्तों संग एक साथ बात करने की इच्छा होती है। खासकर त्योहार के अवसर पर तो और ज्यादा। ऐसे में कई बार लोग एक सही सर्विस न मिलने से सभी दोस्तों से बात नहीं कर पाते हैं, लेकिन अब उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। जापान की एक कंपनी ने लोगों की समस्या का हल निकाल लिया है। हाल ही में उसने एक ऐसा जबर्दस्त ऐप लॉन्च किया है। जिसके द्वारा आप 200 लोगों से एक साथ बात कर सकते हैं। जी हां जापानी कंपनी ने इस ऐप का नाम दिया है इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप लाइन। सबसे खास बात तो यह है कि यूजर्स को इस ऐप की सर्विस बिल्कुल फ्री में मिलेगी।
नोटिफिकेशन मैसेज जाता

हालांकि अभी यह सर्विस सिर्फ एंड्रॉयड और एप्पल फोन के उपभोक्ता ही इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में डेस्कटॉप पर भी यह सुविधा मिल रही है। इस ऐप से किसी ग्रुप को वॉयस कॉल करने पर उसके सभी सदस्यों को एक साथ नोटिफिकेशन मैसेज चला जाता है। इसके बाद कॉल के दौरान जो भी सदस्य बोल रहा होगा, उसके नाम के बगल में अलग से एक आइकन भी दिखेगा। इससे इस ग्रुप में शामिल 200 लोगों को पता चल जाएगा कि उनके ग्रुप में कौन क्या बात कर रहा है। इसके अलावा किसने किससे क्या बात की है। वहीं सूत्रों की मानें तो कंपनी जल्द ही यह इस ऐप की सर्विस विंडोज स्मार्टफोन पर भी उपलब्ध करने की कोशिश में हैinextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra