किसी भी मैच के शुरू होते ही क्रिकेट फैन्‍स लगाने लगते हैं इस बात का अंदाजा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा। ऐसे में इस साल 2016 के कुछ टी-20 मैच ऐसे रहे जिन्‍होंने खत्‍म होते-होते अपने फैन्‍स को सांसें रोकने पर मजूबर कर दिया। ये मैच ऐसे थे जिनके शुरू होने से लेकर खत्‍म होने तक दर्शक इस बात का अंदाजा नहीं लगा पा रहे थे कि कौन सी टीम जीतेगी और कौन सी हारेगी। आइए देखें कौन से थे 2016 के ये बड़े टी-20 मैच जिन्‍होंने आखिर तक दर्शकों को कुछ सोचने का मौका नहीं दिया।

1 . वेस्टइंडीज जीता महज 1 रन से
भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला हुआ अमेरिका के क्रिकेट ग्राउंड पर। पूरे मैच के दौरान दर्शकों की आंखें दोनों टीमों की पारियों पर टिकी रही, लेकिन मैच का नतीजा तो उसकी आखिरी गेंद पर निकला। ये वो आखिरी गेंद थी जब महज 1 रन से वेस्टइंडीज ने मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 246 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने भी इसके जवाब में बेहतरीन बल्लेबाजी शुरू की। लोकेश राहुल की सेंचुरी ने लोगों को बीच में ये मानने को मजबूर कर दिया था कि अब टीम इंडिया की जीत को कोई रोक नहीं सकता। आगे चलकर आखिरी 12 गेंदों में 24 रनों की जरूरत थी। राहुल ने यहां तक 19वें ओवर में 16 रन बनाकर टीम इंडिया की जीत को लगभग तय कर दिया था। आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 8 रनों की जरूरत थी। आखिरी ओवर में बॉलिंग करने के लिए मैदान में आए ड्वेन ब्रावो। सामने बल्लेबाजी कर रहे थे महेंद्र सिंह धोनी। इस आखिरी ओवर में ब्रावो की कसी हुई गेंदबाजी ने टीम इंडिया के पसीने छुड़ा दिए। आखिरी गेंद पर अब सिर्फ 2 रनों की जरूरत थी। इतने में आखिर गेंद पर धोनी आउट हो गए और सिर्फ 1 रन से टीम इंडिया मैच हार गई।   

3 . जब 1 रन से जीती टीम इंडिया
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया ये टी20 मैच। महेंद्र सिंह धोनी की विकेट कीपिंग ने भारत को जीत का सेहरा पहनाया। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और बांग्लादेश के सामने 147 रनों के लक्ष्य रखा। आखिरी दो ओवरों बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ 17 रन बनाने थे। अब इस पारी का वो 19वां ओवर था जो जसप्रीत बुमराह ने किया। कसी हुई गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सिर्फ 6 रन देकर मुकाबले को अटका दिया। आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या सामने आए। सिर्फ 11 रन बनाने थे। आखिरी गेंद पर बराबरी के लिए 1 रन चाहिए थे और सुवागता होम ने बाई के लिए 1 रन लेने की कोशिश की, लेकिन विकेट के पीछे कप्तान धोनी ने उन्हें रन आउट कर बांग्लादेश को 1 रन से आउट कर दिया।

पढ़ें इसे भी : जानिये क्यों आर अश्विन ने ट्विटर पर की फैंस से रिक्वेस्ट
 
5 . ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर दिखाया कमाल
ये मैच था ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच। साउथ अफ्रीका ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 204 रन बनाए। इसके जवाब में सामने से उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। लोगों ने शुरू में ही ये अनुमान लगा लिया कि अब तो मैच साउथ अफ्रीका के नाम होना ही है। फिर ये क्या हुआ। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया टीम को जीतने के लिए 11 रन चाहिए थे। रबाडा ने मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की। इन्होंने ही पहली गेंद पर वार्नर का विकेट झटका। इसके बाद अगली 5 गेंदों पर जेम्स फॉकनर ने 11 रन बनाकर आखिरकार टीम ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला ही दी।

पढ़ें इसे भी : सोशल मीडिया पर हुए इंडियन क्रिकेटर की पत्नी पर भद्दे कमेंट

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma