- पंचायत चुनावों में पिछली बार मुकाबले में बढ़ाए 162 मतदान स्थल

- रजपुरा ब्लॉक में सबसे अधिक 226 मतदान स्थल, बढ़ाए गए 53 स्थल

- वर्ष 2010 के मुकाबले में इस बार मतदान केंद्रों की संख्या में सिर्फ दो केंद्रों का इजाफा, 86 मतदान केंद्र

Meerut : यूपी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन जनपद के 12 ब्लॉकों के 2023 मतदान स्थलों पर होगा। कमिशन लिस्ट जारी करते हुए मतदान केंद्रों की संख्या 806 रखी है। जोकि पिछले बार के मुकाबले सिर्फ दो ही अधिक है। अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2010 के मुकाबले इस बार मतदान स्थलों में 162 का इजाफा किया गया है। अधिकारियों के अनुसार इस बार लोगों को ज्यादा सहुलियत होगी।

रजपुरा में सबसे अधिक स्थल

अगर बात आंकड़ों की करें तो रजपुरा ब्लॉक में सबसे अधिक मतदान स्थल रखे गए हैं। इस बार वहां पर 226 है। जबकि वर्ष 2010 में इस ब्लॉक में 173 स्थल बनाए गए थे। इस लिहाज से इस बार 53 स्थलों की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं ब्लॉक परीक्षितगढ़ में 207 मतदान स्थल हैं। जबकि पिछली बार 193 थे। सरूरपुर खुर्द में 191 स्थलों में मतदान होंगे।

सिर्फ 20 का इजाफा

वहीं सबसे कम मतदान स्थलों की बात करें तो मेरठ ब्लॉक में 81 स्थल ही रखें गए हैं। जोकि पिछले बार के मुकाबले सिर्फ 20 अधिक हैं। जबकि दौराला में 33 स्थलों का इजाफा कर मतदान स्थलों की संख्या को 173 कर दिया गया है। वहीं खरखौदा की बात करें तो सबसे कम मतदान स्थल बढ़ाए गए हैं। सिर्फ 5 स्थलों के इजाफे के साथ यहां पर 139 मतदान स्थल रखे गए हैं।

इनमें नहीं बढ़ाए स्थल

वहीं जिले में कुछ ब्लॉक ऐसे भी रहे जिनमें एक भी मतदान स्थल नहीं बढ़ाया गया। अगर आंकड़ों पर करें तो जानी खुर्द में वर्ष 2010 के चुनाव के बराबर 161 मतदान स्थल रखे गए हैं। वहीं सरधना ब्लॉक का भी ऐसा ही हाल हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी मतदान स्थलों की संख्या 185 है। मवाना 184 और रोहटा 160 मतदान स्थलों को रखा गया है। वर्ष 2010 में भी इतने ही मतदान स्थल थे।

सिर्फ परीक्षितगढ़ में बढ़े दो केंद्र

इस बार सिर्फ परीक्षितगढ़ को छोड़ किसी भी ब्लॉक में केंद्रों का इजाफा नहीं किया गया। परीक्षितगढ़ ब्लॉक में भी दो केंद्रों का इजाफा हुआ है। पिछली बार के मुकाबले में इस बार यहां केंद्रों की संख्या 86 हो गई है। वहीं जानी खुर्द 75, रोहटा 52, दौराला 70, रजपुरा 76, खरखौदा 58, मवाना 84, मेरठ 35, हस्तिनापुर 67, सरधना 64, सरूरपुर खुर्द 68, माछरा 73 में एक भी केंद्र का इजाफा नहीं किया गया है।

वर्ष 2015 में बनाए केंद्र और स्थल

ब्लॉक मतदान केंद्र मतदान स्थल पुराने स्थल

जानी खुर्द 75 161 161

रोहटा 52 160 160

दौराला 70 175 140

रजपुरा 76 226 173

खरखौदा 58 139 134

मवाना 84 184 184

मेरठ 35 81 61

हस्तिनापुर 67 150 150

सरधना 64 185 185

सरूरपुर खुर्द 68 191 167

माछरा 73 166 153

परीक्षितगढ़ 86 207 193

वर्जन

इस बार सिर्फ दो केंद्रों का इजाफा किया गया है। जबकि मतदान स्थलों की संख्या में 162 नए स्थल जोड़े गए हैं। इसमें किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है।

- केके मिश्रा, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट इलेक्टोरल ऑफिसर, मेरठ

Posted By: Inextlive