जम्‍मू कश्‍मीर में आयदिन सरहद पार से आतंकी घुसपैठ करते हैं। ऐसे में गुरुवार को सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के एक गांव में सर्च ऑपरेशन शुरु किया। सुरक्षाबलों की माने तो एक आतंकी ने जान बचाने के लिए इलाके की मस्जिद में शरण ले ली है।


आतंकियों की सूचना पर शुरु हुआ था सर्च ऑपरेशनजम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों की ओर से आतंकवादियों की खोज में अभियान शुरू किए जाने के बाद से एक आतंकवादी एक मस्जिद में छिपा हुआ है। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कंठपोरा गांव में अभियान शुरू किया था। पिछले कुछ दिनों से इस इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों ने किया सुरक्षाबलों पर पथरावअधिकारी ने बताया कि थोड़े समय तक गोलीबारी के बाद कम से एक आतंकवादी ने जान बचाने के लिए एक स्थानीय मस्जिद ने शरण ले ली। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया जिस कारण यह अभियान बाधित हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पथराव में एक अधिकारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल चोटिल हो गए। आखिरी सूचना मिलने तक अभियान जारी था।

Posted By: Prabha Punj Mishra