नोएडा हाउसिंग सोसाइटी की दीवार गिरने से 4 लोगों की माैत हो गई। सीएम योगी ने हादसे में हुई माैतों को लेकर गहरा दुख व्यक्त किया है।

नोएडा (एएनआई)। नोएडा में मंगलवार सुबह सेक्टर 21 में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां पर एक रेजीडेंसियल कांपलेक्स की चारदीवारी गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। इस संबंध में नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई के मुताबिक जल वायु विहार सोसायटी की चारदीवारी बगल के एक नाले की सफाई के काम के दौरान गिर गई। नाले की सफाई नोएडा प्राधिकरण द्वारा की जा रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल कर्मी पहुंचे। इस दाैरान नौ श्रमिकों को निकाल लिया गया है। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों द्वारा अभी भी एहतियाती तौर पर, जल वायु विहार के पास के इलाकों की तलाशी ली जा रही है।

4 dead, 9 rescued as Noida housing society's wall collapses; CM Yogi condoles deaths
Read @ANI Story | https://t.co/0xl6ln2siI#Noida #Noidawallcollapse #wallcollapse pic.twitter.com/nfuLThxK2l

— ANI Digital (@ani_digital) September 20, 2022


सीएम योगी ने जताया दुख
वहीं इस हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और युद्धस्तर पर बचाव अभियान जारी रखने का निर्देश दिया है। नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा, "दुर्भाग्य से, चार लोगों की मौत हो गई। 9 लोगों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमें अंतिम तलाशी अभियान चला रही हैं। प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संबंध में नोएडा के जिलाधिकारी ने कहा कि दीवार गिरने के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी।

Posted By: Shweta Mishra