स्‍मार्टफोन आज हर किसी की जरूरत बन गया है। चैटिंग से लेकर इंटरनेट का इस्‍तेमाल तक हर कुछ स्‍मार्टफोन के जरिए किया जाता है। ऐसे में फोन का डिसचार्ज होना लोगों को परेशान करने लगता है। ऐसे में हम आप को स्‍मार्टफोन चार्ज करने के लिये स्‍मार्ट टिप्‍स देने जा रहे हैं।


फोन को कर दें स्विचऑफ :एक स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज होने में एक से डेढ घंटे का समय लगता है। अब स्मार्टफोंस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने लगे हैं। सभी स्मार्टफोंस में अभी इस तकनीक को आने में काफी समय लगेगा। ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ बातों का ध्यान रखकर अपना मोबाइल फोन जल्द से जल्द चार्ज कर सकते हैं। आपके पास फोन को चार्ज करने के लिए वक्त बहुत कम है तो आप थोड़ी देर के लिए फोन ऑफ करके फिर चार्जिंग पर लगाएं। ऐसा करने के से आपके फोन की सभी गतिविधियां पूरी तरह से बंद हो जायेंगी। इस वजह से बैटरी बहुत जल्दी चार्ज हो जाएगी। नोटिफिकेशन कर दें ऑफ :
अगर आपको लगता है कि बैटरी 30 परसेंट के आसपास बची है, तो सभी पुश नोटिफिकेशन को ऑफ कर दें। जैसे कि फेसबुक या कई मैसेंजर एप्स आदि का पॉप-अप ऑन रखने पर यह एनर्जी को कंसीड करता है। आपके फोन में जितनी बार पॉप-अप नोटिफिकेशन आएगा, वह कुछ न कुछ बैटरी जरूर खाएगा। ऐसे में जब आप कहीं ट्रैवल कर रहे हैं और बैटरी लगभग खत्म होने वाली हो, तो सभी नोटिफकेशन ऑफ कर दें।

Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari