भाई अमेजिंग लव लाइफ कौन नहीं चाहता है पर कहीं ना कहीं लोगों को लगता है कि इसको पाना बड़ा मुश्‍किल टास्‍क है। ऐसा नहीं है। वो तमाम लोग जो रिलेशनशिप में हैं और वो जो रिलेशनशिप मे आना चाहते है उनको आज हम कुछ टिप्‍स बताते हैं जिसके जरीए वो अपने रिलेशनशिप को कामयाब बना सकते हैं।



थैंक्यू भी है जरूरी
वैसे कहा जाता है कि अपनों में क्या सॉरी और क्या थैंक्स। ये बात तो सच है लेकिन कभी-कभी ये दो शब्द रिश्ते में एक नई जान ले आते हैं। अगर लव लाइफ को बनाना है स्पाईसी तो फिर इस आदत को भी कर लीजिए शुमार। एक बात का ख्याल रखिएगा कि फॉर्मैलिटी भरे थैंक्यू में और प्यार भरें थैंक्यू में काफी डिफरेंस होता है।

लड़ने का भी हो एक अंदाज
लड़ाई किस कपल में नहीं होती है। लेकिन लड़ने का मतलब ये नहीं है कि आप अपने ऊपर से नियंत्रण ही खो बैठो और गुस्से में कुछ भी कह जाओ। देखो भाई लड़ाई अपनी जगह है और प्यार अपनी जगह।एक रूल बना लिजीए कि लड़ेगे तो क्या चीजें हैं जिसको आप दोनों फॉलो करेंगे, जैसे की लड़ाई के बीच अगर उठ के जा रहें हैं तो बता कर जाएंगे की कहा जा रहें हैं या फिर ज्यादा से ज्यादा तीन दिन तक लड़ेगें। ये बात हो सकता है आपको स्टूपिड लग रही हो लेकिन ट्राई कर के देखिएगा। ये काफी अच्छी है।

सॉरी-सॉरी
भाई सॉरी बोलना कई लोगों के लिए किसी टास्क से कम नहीं होता है। कई बार उनको अपनी गलती का अहसास तो होता है लेकिन फिर भी वो सॉरी नहीं कह पाते। अगर आप में हैं ये आदत तो इसको चेंज करीए। गलती करने पर अपने पार्टनर से सॉरी कहने में ना हिचकिचाइए। माफी मांग लेने से आप छोटे नहीं हो जाएंगे बल्कि आपका रिश्ता मजबूति के एक नए आयाम पर पहुंच जाएगा।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma