पढ़ाई के दौरान सभी को इंटर्नशिप करने का मौका मिलता है। इंटर्नशिप के दौरान आप जहां काम कर रहे हैं वहां के माहौल और लोगों के बारे में समझते हैं। ये ऐसा दौर होता है जिसमें आप हर पल कुछ ना कुछ सीखते हैं। जब आप कॉर्पोरेट जगत के लोगों के साथ काम करते हैं तो उनके अनुभव से भी आप को सीखने को मिलता है। कई कंपनिया इंटर्न को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर जॉब ऑफर करती हैं। हम आप को आज कुछ ऐसे ही आसान से टिप्‍स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप असानी से नौकरी पा सकते हैं।


2- इंटर्नशिप के दौरान आप जिसके अंडर काम कर रहे हैं हमेशा उसके टच में रहें। आप सही दिशा में काम कर रहे हैं या नहीं आप पूछ भी सकते हैं। गलतियां किसी से भी और कभी भी हो सकती है। जरूरी है गलती को पहचानना औ उसे ठीक करना। यह भी पढ़ें:सोनम नहीं ये 10 नौकरियां करने वाले होते हैं बेवफा, हम नहीं सर्वे कहता है4- इंटर्नशिप के दौरान आपको अपने ड्रेसिंग पर हमेशा ध्यान देना होगा। समय पर ऑफिस पहुंचे। सोशल मीडिया आपके काम का हिस्सा नहीं है तो उससे दूर रहें। इस इंटर्नशिप कंप्लीट होने के बाद अपने टीम लीडर को थैंक्यू कहें। इंटर्नशिप के दौरान आपने क्या-क्या सीखा है उन्हें बतायें। यह भी पढ़ें:ब्वॉयफ्रेंड का कर्ज चुकाने में कंगाल हो गई यह एक्ट्रेस



6- टीम लीडर और टीम के अन्य मेंबर्स के साथ संपर्क में रहें और उनसे समय-समय पर बात या मुलाकात करते रहें। इससे अगर कंपनी में कभी भी जॉब निकलती है तो वे आपको बताएंगे और आपके जॉब पाने के चांसेस बड़ जायेंगे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra