संत वैलेंटाइंस से लेकर और ना जाने कितनी कहानियां आपने सुनी होंगी जो आप को वैलेंटाइंस डे को एक परंपरा के रूप में मनाने की जानकारी देती हैं। पर यहां आप को सुनाते हैं वैलेंटाइंस डे से जुड़ी सात ऐसी परंपराओं की दास्‍तान जिन्‍हें जान कर हो सकता है आपको थोड़ा सा डिसअप्‍वाइंट हो कि प्‍यार के इस त्‍योहार के साथ जुड़े हैं ऐसे अजीबो गरीब ट्रेडिशंस।

नग्न रोमन लड़कों का लड़कियों पर जानवरों की खाल से बने कोड़े बरसाना
जीहां वैंलेटाइन डे से जुड़ी है रोम की एक विचित्र ऐतिहासिक परंपरा जो संतानोत्पत्ति बढ़ाने के नाम पर मनायी जाती है। इतिहासकारों का मानना है कि रोम में संतान पैदा करने के विचार को बढ़ावा देने के लिए प्राचीन काल के पोप ने वैलेंटाइंस डे को Lupercalia नाम के त्योहार से जोड़ दिया। जिसके तहत रोमन लड़के बिना कपड़ों के सड़क पर जानवरों की खाल के कोड़े लेकर दौड़ते हैं और रास्ते में आने वाली महिलाओं को उनसे मारते हैं। महिलायें इसके लिए अपनी मर्जी से उनके रास्ते में आकर कोड़े झेलती हैं क्योंकि मान्यता है कि इससे उनमें संतान उत्तपन्न करने क्षमता विकसित होती है।

चिड़िया देख कर अपना साथी पहचानना
ये शायद पहली ऐसी परंपरा है जिसने वैलेंटाइंस डे को वास्तव में एक रोमांटिक त्योहार के रूप में पहचान दिलायी है। ब्रिटेन का एक लोक विश्वास है कि फरवरी में इस दिन चिड़ियां एकत्र होती है और अपना साथी चुनती हैं। इसलिए चिड़िया को देख कर पहचान सकते हैं कि आपको किस तरह का साथी मिलेगा। जैसे अगर आप ने गोल्डफिश को देखा तो आपको एक अमीर जीवन साथी मिलेगा, अगर आपने रोबिन चिड़िया को देखा तो आपको समुद्री जहाज कर्मी या नाविक मिलेगा और अगर कहीं आपने कठफोड़वा देख लिया तो इसका मतलब है कि आपकी लाइफ में फिल्हाल कोई साथी नहीं आने वाला। पर याद रखिए आपको ये सारी चिड़िया देखने के लिए तड़के उठना पड़ेगा क्योंकि साढ़े छह बजे के बाद इसका कोई महत्व नहीं होगा।

एंटी वैलेंटाइन्स कार्डस
ये एक तरह का कार्ड है जो इस बात को जाहिर करने के लिए दिया जाता है कि आपकी हमारी जिंदगी में कोई जगह नहीं है। आपके पास वैलेंटाइन हो या ना हो पर वैनेगर वैल्ेंटाइन कार्ड उन्हें दिया जाता है जो आपको जिंदगी में मिठास नहीं खटास पैदा करने वाले लगते हैं और आप उन्हें बेहद क्रूर ढंग से ये बता देते हैं कि दूर रहिए।

टोपी से अपने नाम निकालना
ये भी एक रोमन परंपरा है जिसमें लड़किया किसी बरतन या टोपी से एक नाम निकालती थीं और वही उनका वैलेंटाइन बनता। वो उसके साथ शरीरिक संबंध भी बनाती थीं। 

कब्रिस्तान में आधी रात को जाकर होने वाने पति के लिए शगुन जानना
ये कुंवारी लड़कियों के अपने भविष्य में बनने वाले पति के बारे में शुभ शगुन चाहने की इच्छा को कैश कराने की परंपरायें हैं। वैलेंटाइन डे पर आधी रात को कब्रिस्तान जाकर अपने फ्यूचर पति के बारे में जानकारी इकठ्ठी करना ऐसा ही तरीका है। इसमें कई तरह की चीजें है कि अंध्ेरे में किसी समाधि पर रास्ता ढूंढना शुभ संकेत नहीं माना जाता है। पानी भरे एक बोल में अपने संभावित जीवनसाथी के नाम कागज में लिख कर डालना और अगर नाम पानी पर तैरता रहे तो ये शुभ है।

फोल्ड पजल पर्स भेजना
ये एक रोचक खेल जैसी परंपरा है जिसमें एक फोल्डेड पजल पर्स अपने वैलेंटाइन को दिया जाता है जिसमें कोई गिफ्ट या पैसे भी रखे जा सकते हैं। इसके हर फोल्ड पर प्यार भरे संदेश और कवितायें लिखी होती हैं। 

सिंगल ग्लव भेजना
ये उस दौर में जब टैक्स्ट मैसेज और फोन की सुविधा नहीं होती थी अपने प्यार को जताने और उसका जवाब पाने की सबसे फास्ट टैक्टिस थी। इसीलिए आज भी सिंगल ग्लव भेजा बेहद रोमांटिक माना जाता है। जब पुरुष वैलेंटाइंस डे पर एक अकेला दस्ताना किसी लड़की को भेजता है और वो इसके बाद पड़ने वाले ईस्टर संडे को उसे पहन कर सार्वजनिक रूप से सामने आती है तो इसका मतलब है कि वो आपके प्यार को स्वीकार कर रही है।

inextliveSpark-Bites Desk from

Posted By: Molly Seth