ये दुनिया के सबसे पॉवरफुल और बिजी लोगों में से एक हैं। इनका हर एक कदम दुनिया बड़े गौर से देखती है। ऐसे में आइए जानते है कि हर टाइम बिजी रहने वाले ये राजप्रमुख आखिर कौन सी कार में चलते हैं। इनकी चमचमाती हुई शानदार कारें देखकर आप भी क्रेजी हो जाएंगे।



पोप फ्रांसिस
पोप फ्रांसिस सादा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं और यही वजह है कि वो ज्यादा हाईटेक कार की बजाए सिंपल Renault 4 यूज करते हें। ये कार उनको एक इटालियन प्रीस्ट Renzo Zocca ने डोनेट की थी। वैसे इस कार के अलावा उनके पास Mercedes-Benz कार भी हैं जिसमें पीछे की तरफ एक कांच का कंपार्टमेंट बना हुआ है।

इंग्लैंड की महारानी
इंग्लैंड की महारानी Bentley State Limousine कार यूज करती हैं। ये बेहद शानदार कार है और इसका लुक भी काफी रॉयल है।

भारत के प्रधानमंत्री
भारत के प्रधानमंत्री BMW 7 सीरीज यूज करते हैं और राष्ट्रपति Mercedes Benz S600 (W221) Pullman Guard कार। प्रधानमंत्री की यह बुलेट प्रूफ कार handguns और एके -47 से हमलों का सामना कर सकती हैं। वहीं राष्ट्रपति की कार भी काफी हाईटेक है। ये कार बुलेट प्रूफ हाने के साथ-साथ फ्लैट टायर पर भी चल सकती है। उसके अलावा यह कार किसी भी गैस या रासायनिक हमलों से राष्ट्रपति की रक्षा कर सकती है।

इटली के राष्ट्रपति
जब ताकतवार लोगों की कारों के बारे में बात कर रहे हैं तो इटली कैसे पीछे रह सकता है। आपको पता है अभी वहां के राष्ट्रपति के काफिले में तीन Lancia Thesis कारें हैं। ये कार काफी रॉयल कार है जिसका लुक देखते ही बनता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma