क्‍या आप कंफ्यूज हैं कि आपका रिश्‍ता किस ओर जा रहा है? हर रिश्‍ता शुरूआत में खुशनुमा होता है लकिन समय के साथ अगर आप इसपर ध्‍यान ना तो वो नेगेटिविटी के ओर जाने लगता है और आप दोनों के बीच एक अजब सी स्‍थिति पैदा हो जाती है। रिलेश्‍नशिप में अगर एफर्ट और हार्डवर्क ना हो तो वो कमजोर पड़ने लगता है। ये आठ साइन पढ़िए और अगर आपके रिश्‍ते में से साइन दिखते हैं तो हो सकता है कि आपका रिश्‍ता लंबे समय तक ना टिक पाए।



मुश्किल के टाइम पर एक दूसरे को सहारा देने में करनी पड़ती है स्ट्रग्ल
रिलेशनशिप में अगर खुशी और रोमांस के पल आते हैं तो दुख और मुश्किल भरा दौर भी आता है। जब खुशी का दौर होगा तो ये बात तो लाजमी है कि आप उनसे प्यार जताते हैं लेकिन क्या जब आपका पार्टनर मुश्किल भरे टाइम से गुजर रहा होता है तो भी आपको उनके लिए ऐसा फील होता है? अगर नहीं तो शायद आपका रिश्ता गलत ट्रैक पर है क्योंकि जब आप रिलेशनशिप में हैं तो जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को मुश्किल के टाइम में सपोर्ट करें ना ही रिएक्ट करें।

सोच में फर्क
हर किसी की अपनी सोच होती हैं लेकिन जब आप एक रिलेशनशिप में होते हैं तो आप अपने पार्टनर की सोच को अहमियत देते हैं और उसी हिसाब से कोई डिजीजन लेते हें। अगर आपके रिश्ते में ऐसा नहीं हैं तो ये सोचने वाली बात हैं।

ट्रस्ट की है कमी
एक कामयाब रिश्ते के दो सबसे अहम पहलू होते हैं। एक होता है लव और दूसरा होता हैं ट्रस्ट। एक की भी कमी रिश्ते को पूरी तरह से खोखला बना देता है। मजबूत सा मजबूत रिश्ता ट्रसट की कमी के चलते तार-तार हो जाता है।

खुद भी नहीं दिखता फ्यूचर
अगर आपको अपने रिश्ते में खुद ही कोई फ्यूचर नहीं दिखता हैं तो इससे बड़ा साइन क्या होगा की आप एक दूसरे के साथ खुश नहीं हैं।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma