-बेसिक शिक्षा विभाग के 600 स्टूडेंट्स का हुआ चयन

>BAREILLY

परिषदीय स्कूल्स के दिव्यांगों की पढ़ाई में आर्थिक तंगी आड़े न आए इसके लिए सरकार यात्रा भत्ता तो दे रही है, लेकिन इसका लाभ उन्हीं स्टूडेंट्स को मिल सकेगा, जिनकी अटेंडेंस 70 प्रतिशत होगी। इससे कम अटेंडेंस वाले स्टूडेंट्स को सरकारी लाभ नहीं मिलेगा। इसके लिए सरकार बाकायदा तौर पर दिव्यांग बच्चों के स्कूल जाने की मॉनीटरिंग भ्ाी करेगी।

600 स्टूडेंट्स का किया चयन

दिव्यांग बच्चे भी स्कूल जाएं और पढ़-लिख सकें। इसके लिए सरकार ने डिस्ट्रिक्ट के 600 स्टूडेंट्स कों भत्ता देने की योजना शुरू की थी। दरअसल, आर्थिक तंगी के चलते कई गरीब दिव्यांग बच्चों के पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल न भेज पाने का खर्च नहीं उठा पाते हैं। इसलिए उनकी पढ़ाई रुक जाती थी। इसलिए सरकार ने हर महीने 250 रुपए प्रति माह भत्ता देने की शुरुआत की। हालांकि सरकार की यह मदद सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को दी जाएगी, जिनकी विद्यालय में हर माह उपस्थिति 70 प्रतिशत है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई स्टूडेंट भत्ता मिलने के बाद भी स्कूल नहीं जाता है। तो सरकार तीन माह तक मॉनीटिरिंग करेगी। तीनों माह की मिलाकर यदि उसकी उपस्थिति 70 प्रतिशत हो जाती है, तो भत्ते की अगली किस्त जारी देगी। 70 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर सरकार भत्ते की अगली किस्त रोक देगी। सर्व शिक्षा अभियान के डीसी शिल्पी श्रीवास्तव ने बताया कि दिव्यांगों की पढ़ाई बीच में न छूटे। इसलिए सरकार ने भत्ता योजना शुरु की है। विभाग ने करीब 600 स्टूडेंट्स चयनित करे हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।

Posted By: Inextlive