:::आई एक्सक्लूसिव:::

- राज्य निर्वाचन आयोग को पिछले चुनाव के खर्चे का ब्योरा न देना पड़ा महंगा

- पंचस्थानी विभाग ने तैयार की ऐसे 72 प्रत्याशियों की सूची

- मेयर का चुनाव लड़ने के लिए भी दो पूर्व प्रत्याशियों को किया अयोग्य घोषित

DEHRADUN: सूबे में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब निकाय चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अगले साल अप्रैल में होने वाले निकाय चुनावों के लिए राज्य निर्वाचन आयोग अभी से तैयारियों में जुट गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस दौरान साफ किया है कि ख्0क्फ् में पार्षदों का चुनाव लड़े 7ख् प्रत्याशी इस बार निकाय चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इन प्रत्याशियों को आयोग ने अयोग्य घोषित कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन प्रत्याशियों ने निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक समय-समय पर अपना लेखा-जोखा आयोग को नहीं दिया।

चुनाव खर्च का नहीं दिया ब्योरा

अगले साल अप्रैल में निकाय चुनाव होने हैं। इसमें दून के साथ ही हरिद्वार, रुड़की, हल्द्वानी, रुद्रपुर व काशीपुर में भी चुनाव किए जाने हैं। राज्य निर्वाचन विभाग ने बाकायदा निकाय चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार निकाय चुनावों में राज्य निर्वाचन आयोग पहली बार फोटोयुक्त मतदाता सूची बनाने की भी तैयार कर रहा है। जिसका ट्रायल भी किया जा चुका है। इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पिछले निकाय चुनाव में चुनाव खर्चे का ब्योरा न देने वाले पार्षदों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है। दून नगर निगम में पार्षद का चुनाव लड़ने वाले ऐसे 7ख् उम्मीदवारों की सूची आयोग ने तैयार की है। बताया जा रहा है कि चुनाव लड़ने के बाद इनके द्वारा आयोग को निर्धारित समयांतराल पर अपने चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं दिया गया। पंचस्थानी कार्यालय में इनकी सूची तैयार की गई है।

ये किए अयोग्य घोषित

अनुराधा, संगीता, अरविंद डंगवाल, प्रनीता अरोड़ा, सुदेश सिंह, अनिल राही, शिविम दीक्षित, आशा, सोनी देवी, रणजीत ंिसंह वालिया, अनमीष वर्मा, अजय कांबोज, हरदीप कुमार, अमित मोहन सिंह, नीरज नेगी, प्रशांत भट्ट, राजेश ध्यानी, गौरव खत्री, हरमीत कौर, सीमा जोशी, अनिल शर्मा, नितिन सेठी, कविता, सोमप्रकाश, अरफान, नरेश चंदोक, राजी बांगा, सीमा, वीना देवी अग्रवाल, सुषमा रावत, कुसुम धस्माना, रजनीश कुमार, शशी सोनकर, हरीश पोखरियाल शामिल, विनोद ध्यानी, संदीप नेगी, आशीष सिंघल, देवराज तिवारी, आकाश जोशी, गिरधर गोपाल लूथरा, सरस्वती देवी, राजीदेवी बिष्ट, रचना नेगी, राकेश भट्ट, बीजेंद्र बिष्ट, संगीता बगासी, नीलम भंडारी, राजकुमार, आरती गैरोला, सुनीता, कमलेश, रामसूरत, सुभाष चौहान, आरिफ अंसारी, संजय कुमार गुप्ता, मुकेश चौहान, अजीत, अल्ताफ अहमद, मेहरवान सिंह कुंवर, राम प्रकाश थपलियाल, संजय नेगी, अनीता, परमजीत कौर, सत्यप्रकाश, सतेंद्र सिंह, मनोज, प्रवेश मग्गो, लक्ष्मी चंद रजवार, ममता भान। मेयर पद के लिए चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र प्रसाद गैरोला व संजय गोयल को भी अयोग्य घोषित किया गया है।

किस वार्ड में िकतने अयोग्य

-जाखन-0ख्

-हाथी बड़कला-0क्

-आर्यनगर-0क्

-डोभालवाला-0क्

-वियज कॉलोनी-0क्

-कृष्णनगर-0क्

-रिस्पना-0ख्

-करनपुर-0क्

-गगरालवाला-0क्

-चुक्खूवाला-0क्

-इंद्रा कॉलोनी--0फ्

-घंटाघर-0ब्

-एमकेपी-0क्

-कालिका मंदिर-0क्

-तिलक रोड-0क्

- खुड़बुड़ा-0ख्

-शिवाजी मार्ग-0ख्

-धामावाला-0ब्

-डालनवाला-0ब्

-अधोईवाला-0क्

-अधोईवाला उत्तर-0क्

-भगत सिंह कॉलोनी-0ख्

-रेस्ट कैंप-0ख्

-लक्खीबाग-0ख्

-कारगी-0क्

-राजीवनगर-0ख्

-डिफेंस कॉलोनी-0क्

-नेहरू कॉलोनी-0क्

- धर्मपुर-0ख्

- दीपनगर-0क्

- माता मंदिर रोड-0ख्

-माजरा-0क्

-टर्नर रोड-0ब्

-द्रोणपुरी-0ब्

-इंद्रानगर-0फ्

-मोहित नगर-0ख्

- गांधी ग्राम-0ख्

-गोविंदगढ़-0क्

-श्रीदेव सुमननगर-0क्

-बल्लूपुर-0क्

-कौलागढ़-0क्

---------

पिछले निकाय चुनावों में जिले से लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से दिए गए नोटिसों के बावजूद जिन प्रत्याशियों ने अपना चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं दिया है, उनको अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

- प्रभात कुमार सिंह, सहायक आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग।

Posted By: Inextlive