आपकी जब किसी से शादी होती है और आपका वो शादी वाला प्‍यार जिंदगी के एक मोड़ पर आपसे हमेशा-हमेशा के लिए अलग हो जाता है। वह पल होता है सिर्फ और सिर्फ अपने प्‍यार की प्‍यार यादों को समेटने का। फ्रेड ने भी कुछ ऐसा ही किया। 96 वर्षीय फ्रेड ने भी अपनी मृत पत्‍नी की यादों को समेटा और उसको एक प्‍यार भरे गाने में पिरो दिया।

फ्रेड ने उठाया मौके का फायदा
फ्रेड ने जब सुना कि एक म्यूजिक स्टूडियो एक सिंगर/सॉन्ग राइटर कॉन्टेस्ट का आयोजन करा रहा है। उन्होंने इसको सबसे बेहतर मौका माना अपने प्यार के प्रति अपनी अभिव्यक्ित को बयां करने का। इन्होंने अपनी पत्नी को अपना प्यार, अपनी जिंदगी बताया।
इनके लिए लिखा गाना
इनका नाम था लॉरेन। हमेशा-हमेशा के लिए अब इनसे अलग हो चुकीं लॉरेन भले अब इनकी जिंदगी में न हों, लेकिन उनकी यादें आज भी उनकी जिंदगी में पहले की तरह तरो-ताज़ा हैं। अपने इस प्यार के लिए फ्रेड ने एक प्यार भरा गाना लिखा। इस गाने में इन्होंने अपनी पूरी जिंदगी के प्यार को मानो उड़ेल दिया हो।
रो पड़े सभी
ये वाकई एक बेहद खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली कहानी है, जिसे फ्रेड ने गाने के रूप में पिरोया है। इस गाने को जिसने भी सुना वह खुद को रोने से रोक नहीं सका। कुछ श्रोताओं का कहना है कि उनके 7 मिनट के गाने ने श्रोताओं को एक पल के लिए भी रुकने नहीं दिया। सब बिना रुके अपनी आंखों से आंसू छलकाते रहे।

inextlive from World News Desk

 

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma