बहुत ही जल्दी आकाश में होने वाला है मेजर मेकओवर जो सबको सरप्राईज कर देगा. इस मेकओवर के बाद हमारे सामने आएगा आकाश4. अब ये तो इसे देखने और यूज करने के बाद ही पता चलेगा कि क्या ये काफी होगा लोगों को सैटिस्फाए करने के लिए जो लोग पहले से ही आकाश को यूज कर चुके हैं और इसकी पर्फामेंस से सैटिस्फाए नहीं है.


नया आकाश यानि आकाश 4 लेटेस्ट एंड्रोइड ऑपरेटिंग सिस्टम जेली बीन पर काम करेगा. इसके अलावा यूजर के पास ये भी च्वाइस होगी कि वो लिनक्स बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्जन 'उबन्तु' ऑपरे़टिंग सिस्टम को जैली बीन की जगह चूज कर सकेगा जो कि माइक्रो एसडी कार्ड में अवेलेबल होगा और टैबलेट में लोडेड होगा. अगर बैटरी की बात करें तो इस टैबलेट पर अगर आप ऑनलाइन वीडियो देख रहें हैं तो मैक्सिमम ब्राइटनेस के साथ तीन घंटे के लिए ये वीडियो देख पाएंगे पर अगर आप यही वीडियोज ऑफलाइन देख रहें है तो इन वीडियोज को आप चार घंटे के लिए देख पाएंगे. ये भी स्पेसिफाय किया गया है कि टैबलेट को 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज दो घंटे में कर लेना होगा.


सोर्सेज के एकार्डिंग आकाश 4 में 1 जीबी की डी डी आर 3 एसडीरैम( DDR3 SDRAM) है. इसके अलावी इसमें 4 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मेमोरी है जिसे माइक्रो एसडी सपोर्ट से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसकी एलसीडी स्क्रीन का साइज है 7 इंच है जिसका रिजॉल्यूशन है 800 x 480 पिक्सल्स. सोर्सेज के अकार्डिंगये टैबलेट डॉन्गल के थ्रू 2जी, 3जी और 4जी को सपोर्ट करेगा और इस टैबलेट में कॉलिंग फैसेलिटी भी मिलेगी.कनेक्टिविटी के लिए वाई फाई और ब्लूटूथ दोनों ही अवेलेबल हैं.आकाश का पहला वर्जन अक्टूबर 2011 में आया था. उस समय लांच हुए आकाश में सिर्फ बेसिक फीचर्स थे और इसकी कॉस्ट गवर्नमेंट को लगभग Rs 2,276 पड़ी थी. उसके बाद गवर्मेंट ने सेम प्राइज पर इसमें कुछ एडवांस फीचर्स ऐड करके इसे अपग्रेड कर दिया था. अब इस लेटेस्ट वर्जन में कई सारे नए फीचर्स हैं पर अभी तक इसका प्राइस डिस्क्लोस नहीं किया गया है.

Posted By: Surabhi Yadav