सर्कुलर रोड में अवैध निर्माण कर रेस्टोरेंट का हो रहा था संचालन

रांची : अवैध निर्माण मामले में मंगलवार को नगर निवेशन टीम ने सर्कुलर रोड स्थित दो दुकानों डेली बेली व वेफल कैफे को सील किया। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि उप नगर आयुक्त के कोर्ट से नौ नवंबर को ही संबंधित दुकानों को सील करने का आदेश जारी किया गया है। डेली बेली व वेफल कैफे ने संबंधित जमीन पर चारदीवारी वाले स्थल पर बिना भवन प्लान के अवैध निर्माण किया था। इस भवन में रेस्टोरेंट का संचालन किया जा रहा था।

बिल्डिंग प्लान की मांग

पूर्व में जांच के क्रम में नगर निवेशन शाखा की ओर से स्वीकृत भवन प्लान की मांग की गई थी। हालांकि उन्होंने स्वीकृत भवन प्लान उपलब्ध नहीं कराया। उसके बाद संबंधित भवन में रेस्टोरेंट का संचालन कर रहे जनाब सलीम व रमेश उरांव पर अवैध निर्माण का केस दर्ज किया। नगर निवेशन टीम ने बताया कि सलीम व रमेश उरांव ने बिना किसी मिल्कियत व अन्य अधिकार के अवैध रूप से निर्माण कर जबरन कब्जा किया था। कार्रवाई की भनक लगते ही सलीम व रमेश उरांव ने संबंधित दुकानों के नाम के बोर्ड को हटा लिया था।

::::

Posted By: Inextlive