Kangana Ranaut एक्टिंग में कमाल करने के बाद अब राजनीति में भी हाथ आजमाने को तैयार हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट दिया है। उससे पहले जानते हैं कंगना रनौत की टोटल नेट वर्थ...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Kangana Ranaut Net Worth: बॉलीवुड की क्वीन एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। वहीं अब एक्ट्रेस इसके बाद अपने राजनीतिक करियर पर भी हाथ आजमाने को तैयार हैं। भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा चुनाव 2024 का टिकट दिया है। एक्ट्रेस ने लास्ट ईयर नवंबर में ही खुद को पॉलिटिक्स में लाने का संकेत दिया था। वैसे भी कंगना रनोट अपने राजनीतिक विचारों को लेकर सोशल प्लेटफॉर्म में छाई रहती हैं। माना जा रहे है कि एक्ट्रेस का पॉलिटिक्स में आना, कई लोगों के लिए बड़ा सरप्राइज साबित हो सकता है।

View this post on Instagram A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

क्या है कंगना की नेट वर्थ?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस कंगना रनोट एक फिल्म में एक्टिंग करने के लिए 15 से 25 करोड़ की फीस चार्ज करती हैं। इसके अलावा वो किसी एड में काम करने के लिए भी 3 से 5 करोड़ की फीस लेती हैं। वहीं बात करें उनकी नेटवर्थ की तो फोर्ब्स रिपोर्ट के मुताबिक कंगना की नेटवर्थ करीब 124 करोड़ है, वहीं कंगना हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा पैसे कमाती हैं।

कंगना की प्रापर्टी
फिल्म गैंगस्टर से अपना करियर शुरू करने के बाद एक्ट्रेस ने फैशन, लम्हे, राज 2, वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबई, क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका और पंगा जैसी कई कमाल फिल्मों में काम किया है। बात करें कंगना की प्रापर्टी की तो हिमाचल के मनाली में उनके पास 25 करोड़ का आलीशान बंगला है। इसके अलावा उनका मुंबई वाला अपार्टमेंट भी 20 करोड़ के आस-पास का है। वहीं पाली हिल में बने उनके आफिस की कीमत भी 40 करोड़ रुपये है। तक की एक ऑफिस पाली हिल में बना हुआ है।

कंगना की लग्जरी कारों का कलेक्शन
लग्जरी लाइफ जीने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत के पास कई प्रिमियम गाड़ियां हैं। जिसमें 75 लाख की Mercedes-Benz GLE SUV, 43.61 लाख की Audi Q3, 35 करोड़ की BMW 7 Series और 3.40 करोड़ की Mercedes Maybach S-Class शामिल है।

View this post on Instagram A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

Posted By: Anjali Yadav