- स्पो‌र्ट्स कॉलेज के अलावा डिस्ट्रिक्ट स्पो‌र्ट्स ऑफिस में प्रॉस्पैक्टस उपलब्ध

>DEHRADUN: देहरादून स्थित महाराणा स्पो‌र्ट्स कॉलेज में नए सत्र 2019-20 के लिए आवेदन आमंत्रित कर दिए गए हैं. स्पो‌र्ट्स कॉलेज प्रशासन ने आवासीय स्कूल के क्लास 6 में न्यू एडमिशन के लिए सिलेक्शन ट्रायल की तारीखें घोषित कर दी हैं. सिलेक्शन ट्रायल 24 मार्च से शुरू होगी और आगामी 4 अप्रैल तक जारी रहेगी. 10 खेलों के लिए न्यू सत्र के लिए बकायदा प्रॉस्पैक्टस भी जारी कर दिए हैं. 100 रुपए के प्रॉस्पैक्टस स्पो‌र्ट्स कॉलेज देहरादून के अलावा हरि सिंह थापा स्पो‌र्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ के अतिरिक्त सभी डिस्ट्रिक्ट स्पो‌र्ट्स कॉलेज पर उपलब्ध करा दिए गए हैं.

10 खेलों में से एक में भी ले सकता है ट्रेनिंग

स्पो‌र्ट्स कॉलेज के मुताबिक स्पो‌र्ट्स कॉलेज देहरादून में प्रवेश लेने के इच्छुक ब्वॉयज 10 खेलों एथलेटिक्स, फुटबाल, बॉक्सिंग, बॉलीवॉल, क्रिकेट, हॉकी, बैडमिंटन, जूडो, टीटी व निशानेबाजी में से किसी एक ही खेल में विशिष्ट ट्रेनिंग ले सकता है. जबकि निर्धारित विषयों व सिलेबस में हिंदी से क्लास 6 से लेकर 12वीं तक की व्यवस्था है. कॉलेज की तरफ से सिलेक्ट होने वाले न्यू एप्लीकेंट्स को गवर्नमेंट की ओर से टेक्निकल ट्रेनिंग, आवास, मेडिकल, किट, यूनिफॉर्म, ट्रेनिंग व खेल सामग्री फ्री उपलब्ध कराई जाती है. बताया गया है कि एडमिशन के लिए लास्ट ट्रायल अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह में कराया जाएगा.

पिथौरागढ़ के बॉक्सिंग व फुटबाल ट्रायल दून में

बताया गया है कि हरि सिंह थापा स्पो‌र्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ में 2019-20 के प्रवेश के लिए बॉक्सिंग व फुटबॉल के ट्रायल संयुक्त रूप से देहरादून के महाराणा स्पो‌र्ट्स कॉलेज दून में ही आयोजित किए जाएंगे.

कुमाऊं मंडल में सिलेक्शन ट्रायल की तारीख

- काशीपुर 24 मार्च को सुबह 9 बजे से.

- रुद्रपुर 25 मार्च

- टनकपुर 26 मार्च

- चंपावत 27 मार्च

- पिथौरागढ़ 28 मार्च

- डीडीहाट 29 मार्च

- बागेश्वर 30 मार्च

- चौखुटिया 31 मार्च

- अल्मोड़ा 1 अप्रैल

- हल्द्वानी 2 अप्रैल

- रामनगर 3 अप्रैल

- कोटद्वार 4 अप्रैल

::गढ़वाल मंडल में सिलेक्शन ट्रायल की तारीख::

- पुरोला 24 मार्च

- उत्तरकाशी 24 मार्च

- नई टिहरी 26 मार्च

- अगस्त्यमुनि 27 मार्च

- गौचर 27 मार्च

- गोपेश्वर 28 मार्च.

- ऋषिकेश 31 मार्च.

- हरिद्वार 1 अप्रैल.

- विकासनगर 2 अप्रैल.

- देहरादून 3 अप्रैल.

टीटी, बैडमिंटन, शूटिंग व जूडो को स्पोट्र्स कॉलेज

स्पोट्स कॉलेज प्रशासन के अनुसार 4 अप्रैल को महाराणा स्पो‌र्ट्स कॉलेज में बैडमिंटन, टीटी, शूटिंग व जूडो से संबंधित प्रारंभिक ट्रायल लिए जाएंगे. जबकि इन खेलों के ट्रायल दूसरे सिलेक्शन स्थलों पर नहीं लिए जाएंगे.

::ये खेल हैं शामिल::

- एथलेटिक्स

- फुटबॉल

- वॉलीबॉल

- बॉक्सिंग

- क्रिकेट

- हॉकी

- बैडमिंटन

- जूडो

- टीटी

- निशानेबाजी

ये जरूरी

- प्रवेश केवल क्लास 6 में होगा.

- एप्लीकेंट 5वीं पास हो.

- उत्तराखंड निवासी.

- स्वस्थ्य शरीर व खेल के प्रति रुचि.

- आयु सीमा 12 वर्ष से कम.

::स्पो‌र्ट्स कॉलेज दून के ब्वॉयज के टेस्ट व खेल परीक्षा::

- 60 मीटर दौड़

- स्टेंडिंग ब्रांड जंप.

- 6 गुण 10 शटल रन.

- बाल थ्रो 400 ग्राम.

- 800 मीटर दौड़ प्रति मिनट.

Posted By: Ravi Pal