Varanasi: गाजीपुर की अफीम फैक्ट्री से सीआईएसएफ के जवानों की मिलीभगत से की जा रही अफीम तस्करी के मेन और कई दिनों से फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ ने रविवार को अरेस्ट कर लिया. गाजीपुर करण्डा की ब्लाक प्रमुख का पति अमरनाथ यादव उर्फ गुड्डू की तलाश में पुलिस और स्पेशल फोर्सेज पिछले कई दिनों से लगी हुई थीं. एसटीएफ ने अमरनाथ को चोलापुर से अरेस्ट करने के बाद उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. एसटीएफ ने गुड्डू के पास से 70860 रुपये कैश तीन मोबाइल फोन्स व सफेद सफारी बगैर नंबर की बरामद की है.


अंदाजा लगते ही भगाने लगा गाड़ीएसटीएफ के डिप्टी एसपी दुर्गेश कुमार ने बताया कि अमरनाथ की तलाश में एसटीएफ कई दिनों से गाजीपुर में डेरा डाले हुए थी। लेकिन वो हत्थे नहीं चढ़ रहा था। रविवार की सुबह एसटीएफ टीम को ये सूचना लगी कि गुड्डू चोलापुर की ओर से पास होने वाला है। इस पर टीम मेम्बर्स चोलापुर पहुंचे तो वहां एक व्हाइट सफारी बगैर नंबर की आती दिखी। एसटीएफ ने उसके पीछे अपनी गाड़ी लगा दी। सफारी चालक पुलिस के पीछे होने की आशंका पर गाड़ी भगाने लगा। इस पर एसटीएफ ने सफारी को ओवरटेक कर अपनी गाड़ी उसके आगे लगा दी और अंदर चालक सहित बैठे तीन अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया।कई हो चुके हैं arrest
बता दें कि अफीम तस्करी के इस मामले में गाजीपुर अफीम फैक्ट्री से सीआईएसएफ के जवान गोपाल घरे आसाराम व बालू नायक समेत कई अन्य लोग पहले ही अरेस्ट हो चुके हैं। आरोप है कि ये सभी असिस्टेंट कमाण्डेंट खजान सिंह और गैंग के सरगना अमरनाथ यादव के कहने पर गाजीपुर अफीम फैक्ट्री से अफीम चुराते थे। फिर उसे जैतपुरा के एक घर से मार्केट में पहुंचाते थे। पुलिस ने इस तस्करी का भंडाफोड़ 29 फरवरी को किया था, जिसमें जैतपुरा से 558 किलोग्राम अफीम बरामद हुई थी।

Posted By: Inextlive