अफ‍गानिस्‍तान के बदखशां प्रांत में जमीन धसने से 50 से ज्‍यादा लोग मलबे और कीचड़ में समा गए हैं. इस प्राकृतिक आपदा में मरने वाले लोगों की संख्‍या ठीक-ठीक पता नहीं चल पा रही है.


कीचड़ में समाए 100 घरअफगानिस्तान के बदखशां प्रांत में भूस्खलन होने से करीब 100 घर जमीन में समा गए हैं. इस हादसे में मरने वाले लोगों की संख्या के बारे में अब तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सरकारी अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे में अब तक कम से कम 50 लोगों की मौत हो चुकी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक यह हादसा बदखशां प्रांत के ख्वाहा लिले के झारबा गांव में हुई है. इसी गांव में रहने वाले लोग हादसे से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. पिछले साल भी हुआ हादसा
आपदा प्रवंधन विभाग के स्टेट डायरेक्टर अब्दुल्ला हुमायुं दहकान ने इस हादसे के बारे में बताते हुए कहा कि इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं यह बताना काफी मुश्किल है. लेकिन यह बात पूरी तरह से तय है कि इस आपदा में ग्रामीणों की एक बड़ी संख्या प्रभावित हुई है. इससे पहले पिछले साल ही अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूस्खलन हुआ था. इस हादसे में दो हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra