- बीमार होकर अस्पतालों में पहुंच रहे 80 फीसदी मरीज

- वायरल, पेट संबंधी बीमारियों से पीडि़त हैं लोग

 

Meerut : भीषण गर्मी के बाद अचानक आई बारिश ने लोगों की सेहत बिगाड़ दी है। उल्टी, दस्त, पेचिस सहित दर्जनों गंभीर बीमारियों के मरीजों की अस्पतालों में कतार लगी है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज सहित प्राइवेट अस्पतालों में बेड़ फुल हैं। डॉक्टरों के अनुसार भयंकर गर्मी के बाद अचानक आए मौसम के बदलाव के चलते लोगों को बीमारियों ने घेर लिया है।

 

सरकारी अस्पतालों में भीड़

पेट रोग विशेषज्ञ डॉ। निमेश अग्रवाल के अनुसार एक ओर जहां लू तेजी से चली हैं। वहीं तापमान ने भी ब्फ् डिग्री को छुआ है। लू के साथ भीषण गर्मी मनुष्य शरीर के असहनीय हो रही थी। जिसके बाद एक दम बारिश पड़ने तापमान में गिरावट आई। जिस कारण मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इस समय आने वाले मरीजों में 80 फीसदी मरीज गर्मी के बाद आए मौसम में बदलाव के कारण बीमार होकर अस्पताल में पहुंच रहे हैं। ज्यादातर मरीजों को पेट संबंधी बीमारी जैसे, लूज मोशन, हैजा, उल्टी, वायरल, फीवर जैसी बीमारी हैं।

 

गर्मी में बीमारी से बचने के उपाय

-एसी का तापमान मौसम के अनुसार बढ़ा लें

- छोटे बच्चों को कूलर में न सोने दें

- फ्रीज का ज्यादा ठंडा पानी न पीएं

-जितना हो सके हल्का खाना खाएं

- तले-भुने से दूरी बनाकर रखें

- चाय और दूध छोड़कर दही का सेवन करें

- बाजार में बिकने वाले पेय पदार्थो से दूरी बनाएं

 

गर्मी के बाद अचानक तापमान में गिरावट आई है। जिसके चलते लोगों को वायरल व अन्य बीमारियों ने घेर लिया है। सावधानी रखकर मौसमी बीमारियों से बचा जा सकता है।

डॉ.सुनील गुप्ता, सीएमएस जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive