यमुना एक्‍सप्रेस वे पर धुंध के चलते एक के बाद एक पचासों की संख्‍या में वाहन भिड़ गए। लोग वाहनों में बैठे थे और पीछे से वाहन आकर टक्‍कर मार रहे थे। किसी तरह लोगों गाडि़यों से जानकर बचाकर रोड पर इधर-उधर भागने लगे।


1- स्मॉग और फॉग ने दिल्ली यमुना एक्सप्रेसवे पर कहर बरपा रखा है। सीजन के पहले कोहरे में जब एक्सप्रेसवे वाहन फर्राटा भर रहे थे तो अचानक हर ओर चीखने-चिल्लाने की आवजें आने लगीं। आसपास के लोगों व पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया। इस दुर्घटना की वजह से एक्सप्रेस-वे पर लंबा जाम लग गया। 3- कुछ देर में चारों ओर एक के पीछे एक वाहन ठुके हुए नजर आए। कोहरे के कारण बुधवार तड़के मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक के बाद एक कई वाहन टकराए। एक के पीछे एक खड़े वाहनों को तेज रफ्तार गाडि़यां टक्कर मार रहीं थीं। लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग रहे थे।
5- एक हादसे के बाद पीछे से आ रहे सभी वाहन टकराते चले गए। इसमें करीब 10 लोगों को चोट आई हैं। अचानक पड़े इस कोहरे के कारण पुलिस और यातायात की कोई तैयारी भी सामने नहीं आई।

Posted By: Prabha Punj Mishra