दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में मंगलवार की दोपहर एक विमान ने खेत में इमरजेंसी लैडिंग की। बताया जा रहा है कि विमान में कुल 7 लोग सवार थे। यह विमान हादसा नजफगढ़ के पास कैर गांव के खेत में हुआ है। प्‍लेन से पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस हादसे में दो घायल लोगों के घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पा मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरु कर दिया है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना स्‍थल पर नजफगढ़ की एसडीएम डिजास्टर मैनेजमेंट अंजलि सहरावत भी पहुंची हैं।


पटना से दिल्ली आ रहा था विमानसूत्रों ने एलकेमिस्ट एयरलाइंस एयर एंबुलेंस का यह विमान पटना से दिल्ली आ रहा था। दोपहर 2 बजकर 45 मिनट पर यह विमान कैर के खेत में जा गिरा। बताया जा रहा है कि इंजन फेल होने के कारण विमान हादसे का शिकार हुआ है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट मधु तेवतिया ने बताया कि क्रैश नहीं मेडिकल एंबुलेंस की इमरजेंसी लैंडिग हुई। एयर एंबुलेंस का प्रयोग दूसरे राज्यों या फिर दूर के इलाकों से मरीज को लाने-ले जाने के लिए किया जाता है।

एयर एंबुलेंस के दोनों इंजन फेल होने के बाद की गई इमरजेंसी लैडिग
डीजीसीए के मुताबिक पायलट ने कहा कि इसके दोनों इंजन फेल हो गए थे। इसके बाद उसने एटीसी से मदद मांगी। ये दिल्ली एयरपोर्ट से 6 नॉटिकल मील दूर रह गया था। डीजीसीए ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। खबरों के मुताबिक इस प्लेन में वीरेंद्र राय नाम के मरीज को ब्रेन हैमरेज के बाद दिल्ली लाया जा रहा था। उन्हें पटना के जगदीश मेमोरियल हॉस्पिटल से रेफर किया गया था।

Posted By: Prabha Punj Mishra