कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रभावित जिलों में लाॅकडाउन पर विचार करने के लिए यूपी सरकार को निर्देश दिया है।

लखनऊ/इलाहाबाद (एएनआई/आईएएनएस)। देश में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नए मामलाें की रिपोर्ट देने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश भी शामिल है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 18,021 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज किए हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में कोविड-19 मामलों में उछाल के बीच, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मंगलवार को राज्य सरकार को सबसे अधिक प्रभावित जिलों में फुल लाॅकडाउन लगाने पर विचार करने का निर्देश दिया।

ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट को बढ़ाने की सलाह
हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट को बढ़ाने के लिए भी कहा है, जिससे की लोगों को समय रहते इलाज मिल सके। उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही नवरात्रि और रमजान के दौरान वैश्विक महामारी कोविड -19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण के लिए धार्मिक स्थानों पर पांच या अधिक लोगों की सभा पर प्रतिबंध की घोषणा की है।

ट्रैकिंग, टेस्टिंग और ट्रीटमेंट को बढ़ाने की सलाहपिछले 24 घंटों में 18,021 नए कोरोना मामले दर्ज
राज्य में सक्रिय कोविड-19 मामले 95,980 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 3,474 रिकवरी और 85 मौतें हुई हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड-19 पाॅजिटिव पाए गए कुछ अधिकारियों के संपर्क में आने के बाद सेल्फ आइसोलेशन में चले गए। इस योगी ने खुद इसकी जानकारी दी है।

Posted By: Shweta Mishra