-पहुंचे जिला अस्पताल, लिया तैयारियों का जायजा

-मरीजों एवं उनके तीमारदारों को पर्चा कटवाये जाने तथा दवा के नाम पर इधर-उधर दौड़ाये जाने की शिकायत पर भड़के

डीएम कौशलराज शर्मा ने सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल मे बनाए गए आइसोलेशन सेंटर का इंस्पेक्शन किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों एवं उनके तीमारदारों द्वारा अस्पताल में इमरजेंसी ओपीडी के लिए डॉक्टरों द्वारा पर्चा कटवाये और दवा के नाम पर इधर-उधर दौड़ाये जाने की शिकायत पर नाराजगी जतायी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ। बीके शुक्ला को कड़े निर्देश दिए। डीएम ने कहा की एमरजेंसी ओपीडी के पास ही पर्चा बनाने एवं दवा वितरण का काउंटर बनाया जाये।

फीवर पेसेंट को तत्काल भर्ती

डीएम ने डीडीयू में खांसी, सर्दी, जुखाम, बुखार से पीडि़त मरीजों को तत्काल भर्ती कर जांच का निर्देश दिया। इस दौरान डॉक्टर द्वारा किसी भी मरीज को न देखे जाने की जानकारी पर डीएम ने कड़ी फटकार लगायी।

पहुंचे एएसआईसी हॉस्पिटल

डीएम राज्य कर्मचारी बीमा निगम अस्पताल पांडेपुर, आयुर्वेदिक अस्पताल चौकाघाट तथा राजकीय महिला चिकित्सालय कबीरचौरा का भी निरीक्षण किया। चौकाघाट स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल के तीसरे एवं चौथे मंजिल को कोरोन्टाइन वार्ड बनाए जाने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive