-काशी विद्यापीठ के पत्रकारिता संस्थान के दूसरे एलुमिनायी मीट में पुरानी यादें हुई ताजा

काशी विद्यापीठ के महामना मदनमोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान का दूसरा पुरातन छात्र सम्मेलन 'यादें सुहाने सफर की' का आयोजन गांधी सभागार में रविवार को हुआ। इस मौके पर बतौर चीफ गेस्ट विद्यापीठ के वीसी प्रो। टीएन सिंह ने कहा कि सही तरीके से जांच के बाद ही समाचार लिखना चाहिए। पत्रकारिता आत्म केंद्रित न होकर समाज केंद्रित होनी चाहिए। समाज को क्षति पहुंचाने वाले समाचारों से बचना चाहिए। पत्रकारिता के स्टूडेंट्स का कर्तव्य है कि वे अपनी लेखनी में तथ्यों के साथ सही सूचनाओं को साझा करें।

वर्तमान में कई चुनौतियां

वहीं विशिष्ट अतिथि परीक्षा नियंत्रक डॉ। कुलदीप सिंह ने कहा कि आज की पत्रकारिता के समक्ष काफी चुनौतियां है। पत्रकारिता संस्थान के निदेशक प्रो। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि संस्थान से निकले स्टूडेंट्स देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, मीडिया संस्थानों, जनसंपर्क एजेंसियों में उच्च पदों पर आसीन है। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने मनमोहक गानों, डांस और रैंप वॉक की प्रस्तुति कर लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एके लारी, डॉ। वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ। दयानंद, डॉ। अत्रि भारद्वाज, डॉ। रवींद्र पाठक, मोहम्मद जावेद, डॉ। श्रीराम त्रिपाठी, डॉ। राजेश सिंह, डॉ। नागेंद्र पाठक, डॉ। जयप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ। शैलेंद्र भारती, डॉ। सतीश सिंह, डॉ। रवीश कुमार आदि शामिल हुए।

Posted By: Inextlive