एएनए कॉलेज में जूनियर्स ने सीनियर्स को दी शानदार फेयरवेल पार्टी

BAREILLY:

एएनए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट स्टडीज में फ्राइडे को 'सायोनारा-2के17' का सेलीब्रेशन हुआ। जूनियर्स की ओर से सीनियर्स स्टूडेंट्स को दी गई फेयरवेल में इस कार्यक्रम का

आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन संजय आनंद, वाइस चैयरमैन राहुल आनंद, निदेशक डॉ। राजीव दीक्षित और इंजी। ईश कक्कड़ ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन ने कहा कि सीनियर्स को ऐसी मिशाल पेश करनी चाहिए कि जूनियर्स उससे प्रेरणा लें।

कल्चरल प्रोग्राम की रही धूम

इनॉग्रेशन के बाद स्टूडेंट्स ने कल्चरल प्रोग्राम पेश कर अपने सीनियर्स समेत अन्य का ध्यान खींचा। फैशन परेड में सीनियर्स ने रैंप पर जलवा बिखेरा। वहीं, नीरज, रोहित, राजवीर और तेजपाल ने ग्रुप डांस पेश कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में सतेन्द्र मिस्टर फेयरवेल और प्रिया को मिस फेयरवेल चुना गया। वहीं जीशान को मिस्टर एटीट्यूड और ज्योति को मिस एटीट्यूड के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा बेस्ट परफॉर्मेस का खिताब पूजा को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी और साक्षी ने किया। इस मौके पर शरद गौतम, वृद्धि गुप्ता, शिवा पांडे, स्वाति पांडे, श्रुति भारती और रोहित सिंह मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive