उत्तर महाराष्ट्र के भुसावल में दो युवकों ने सेना के एक जवान से उसी की सर्विस रिवाल्वर छीनकर उसे गोली मार दी। पता चला है कि सेना के जवान और आरोपी युवकों के बीच झगड़े के बाद यह घटना घटी।


स्थानीय पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र में जलगांव जिले में भुसावल के बाजारपेठ इलाके में रविवार रात सेना के एक जवान और दो युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद दोनों युवकों ने उसी की सर्विस रिवाल्वर छीनकर जवान को गोली मार दी। आरोपियों की उम्र 20 से 30 के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि 32 वर्षीय जवान शेख अकील शेख रहमान भुसावल का निवासी था। वह किसी व्यक्तिगत काम से एक निकटवर्ती इलाके में गया था जहां उसका दो युवकों से झगड़ा हो गया। अधिकारी ने कहा कि इसके बाद सेना के जवान ने अपनी सर्विस पिस्तौल निकाली जिसे युवकों ने उससे छीन लिया और उसके हाथ एवं पेट पर गोली मारी। घटना का पता लगने पर उस जवान को जलगांव के सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth