मशहूर पत्रकार अरनब गोस्‍वामी ने आखिरकार अपने नए वेंचर का एनाउंसमेंट कर दिया। जिसका नाम 'रिपब्‍लिक' होगा। यह अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले शुरु हो जाएगा।

2017 की शुरुआत में होगा ऑन एयर
अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ के साथ दस साल तक रहने के बाद पूर्व एडिटर इन चीफ और एंकर अरनब गोस्वामी ने खुद का चैनल लाने की घोषणा की है। इसका नाम रिपब्लिक होगा। काफी दिनों से ये अटकलें लगाई जा रही थीं वो अपना वेंचर शुरू करने वाले हैं। अरनब ने 1 नवंबर को टाइम्स नाऊ से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद उनकी जगह राहुल शिवशंकर ने ली। कहा जा रहा है उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2017 से पहले यह ऑन एयर हो जाएगा।

अरनब का यह शो हुआ था हिट

अरनब गोस्वामी प्राइम टाइम डिबेट शो ‘The News Hour’ के कारण काफी चर्चा में आए थे। यह शो इतना पॉपुलर हुआ था कि चैनल की 60 परसेंट कमाई सिर्फ इस शो से होने लगी। करीब 60 से 120 मिनट के अरनब के कार्यक्रम को 2012 में बाकी सभी से ज्यादा दर्शक मिलने लगे। इसके विज्ञापन के रेट भी उस स्लॉट के लिए सबसे ज्यादा थे। अरनब का शो चैनल के लिए इतना जरूरी था कि एक वरिष्ठ प्रबंधक के मुताबिक, ‘चैनल के संपादकीय संसाधनों का 60 फीसदी द न्यूजऑवर के लिए इस्तेमाल किया जाता था।’ चैनल के तत्कालीन वरिष्ठ मैनेजर के अनुसार, अरनब गोस्वामी को 2 करोड़ रुपये सालाना वेतन दिया जाता था।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari