चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान चुनाव आयोग ने बताया है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे।


नई दिल्ली (पीटीआई)। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी है। शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में चुनाव आयोग के प्रमुख सुनील अरोड़ा ने बताया कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। इसके अलावा 24 अक्टूबर को इन राज्यों में मतगणना होगी। बता दें कि 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है, वहीं 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को खत्म हो जाएगा।27 सितंबर को जारी की जाएगी अधिसूचना


सुनील ने बताया कि चुनाव की अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की जाएगी। उन्होंने कहा, 'नामांकन भरने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर है, जबकि 5 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन 7 अक्टूबर है।' बता दें महाराष्ट्र में 2014 के विधानसभा चुनावों में, बीजेपी ने 122 सीटें जीती थीं, उसकी सहयोगी शिवसेना ने 63 सीटें, कांग्रेस ने 42 सीटें, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने 41 सीटें जबकि अन्य ने 20 सीटें हासिल कीं। कांग्रेस और एनसीपी ने राज्य में 15 साल तक गठबंधन की सरकार चलाने के बाद 2014 के विधानसभा चुनाव अलग हो गए थे और दोनों ने अकेले चुनाव लड़ा था।

चांदनी चौक से AAP विधायक अलका लांबा अयोग्य घोषित, कांग्रेस में हो चुकी हैं शामिलहरियाणा में भाजपा ने 47 सीटों पर हासिल की जीतइसके अलावा हरियाणा में 2014 के विधानसभा चुनावों में, भाजपा ने 47 सीटों पर जीत हासिल की, उसके बाद इंडियन नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) 19 सीट, जबकि कांग्रेस सिर्फ 15 सीटें बटोरने में ही कामयाब रही। दो सीटें हरियाणा जनहित कांग्रेस (HJC) और एक-एक सीटें शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) को मिलीं। इसके अलावा पांच निर्दलीय भी 2014 के विधानसभा चुनावों में चुने गए थे।

Posted By: Mukul Kumar