अगर आप ऑसुस जेनफोन 4 जेनफोन 5 या जेनफोन 6 यूज कर रहे हैं तो आप खुश हो सकते हैं क्‍योंकि अब आपके फोन पर जल्‍द ही एंड्रॉयड लॉलीपॉप अपडेट मिलने वाला है.


जल्द आएगा लॉलीपॉप अपडेटअगर आप अपने जेनफोन 4, जेनफोन 5 या जेनफोन 6 पर एंड्रॉयड लॉलीपॉप वाले फीचर्स यूज करने का वेट कर रहे हैं तो आपका इंतजार बस खत्म होने वाला है क्योंकि इन तीन सीरीज के स्मार्टफोन्स के लिए एंड्रॉयड लॉलीपॉप रोलआउट होना शुरु हो गया है. दरअसल ऑसुस जेनफोन फर्स्ट जेनरेशन स्मार्टफोन्स पर लॉलीपॉप अपडेट मिलना डिले हो गया था. लेकिन अब ओसुस स्मार्टफोन्स पर यह अपडेट ओवर द एयर प्रक्रिया के तहत मिलना शुरु हो गया है. आसान शब्दों में इसका मतलब यह है कि अगर आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड है तो जल्द ही आपके फोन पर सॉफ्टवेयर अपडेट का नोटिफिकेशन आ जाएगा. अगर आपको अब तक यह नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप ऑसुस जेनटॉक फोरम से भी अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं. अपडेट के बाद आएंगे यह बदलाव
कंपनी ने कहा है कि लॉलीपॉप अपडेट के बाद इन तीनों सीरीज की डिवाइसों में एप्लीकेशन स्तर पर बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें कछ प्रीइंस्टाल्ड एव्स जैसे बैटरी विगेट, फोटोफ्रेम विगेट, मूवी स्टूडियो, क्लाउड प्रिंट, सीएमसी क्लाइंट और मैजिक स्मोक वॉलपेपर्स डिलीट हो जाएंगे. इसके साथ ही एक नई तरह की लॉकस्क्रीन देखने को मिलेगी. इसके साथ ही सेटिंग्स और डायलर एवं कॉंटेक्ट्स की डिजाइन भी बदल जाएगी.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra