RANCHI: अटल स्मृति वेंडिंग मार्केट में दुकानों और फूड कोर्ट का टेंडर किया जाना है। इसके तहत 75 दुकानें और दो फूड कोर्ट के लिए इ-बिडिंग की जाएगी। इसे लेकर शुक्रवार को रांची नगर निगम में बिडिंग टेंडर को लेकर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें सिटी के लोगों और दुकानदारों को बताया गया कि कैसे वे दुकानों के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करके इ-बिडिंग के माध्यम से टेंडर डाल सकते हैं। साथ ही बिडिंग को लेकर एक प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया ताकि किसी को टेंडर डालने में परेशानी न हो। 8 अगस्त तक रेट के हिसाब से पूरे महीने का रेंट सिक्योरिटी के रूप में जमा कराना होगा। इ-बिडिंग का समय 9 अगस्त को 11 बजे से तीन बजे तक होगा। वहीं टाइम खत्म होने के बाद 8 मिनट का ऑटो एक्सटेंशन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए 0651-2443396 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं आरएमसी और एमएसटीसी के पोर्टल पर भी जानकारी उपलब्ध है। बताते चलें कि दुकानों का साइज 112-200 स्क्वायर फीट है। जबकि फूड कोर्ट का साइज 1192 स्क्वायर फीट है। गौरतलब हो कि फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग मार्केट में बसाने की तैयारी है।

Posted By: Inextlive