शहर में खुले पड़े मैनहोल्स एक के बाद एक बन रहे हैं हादसों का सबब

शनिवार को पाण्डेयपुर में खुले मैनहोल में फंसा ऑटो, घंटों परेशान रहे पैसेंजर्स

VARANASI: पता नहीं क्यों नगर निगम खुले मैनहोल्स को लेकर अंधा बना हुआ है। कभी कोई महिला इसमें गिरकर चोटिल हो रही है तो कभी कोई बुजुर्ग इसमे गिरने से चोट खा जा रहा है। शनिवार को तो निगम की इस लापरवाही का खामियाजा एक साथ पांच लोगों ने भुगता। पाण्डेयपुर से महावीर रोड को जाने वाले रास्ते पर एक ऑटो खुले मैनहोल में फंस गया। अचानक ऑटो के मैनहोल में जाते ही ऑटो सवार लोगों को तगड़ा झटका लगा और अफरा तफरी मच गई। चिलचिलाती धूप में लोगों को ऑटो से उतरकर इस मुसीबत से बाहर निकलने का प्रयास करना पड़ा। हालांकि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन एक बार फिर इस हादसे के बाद निगम के दावों की कलई खुल गई है।

हो चुकी है एफआईआर

नगर निगम के खिलाफ बीते सप्ताह ही मलदहिया में खुले मैनहोल में गिरने के बाद एक महिला ने एफआईआर कराई थी। इसके बाद निगम फास्ट हुआ और मेयर ने सभी अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर खुले मैनहोल्स को कवर करने को कहा लेकिन निगम की ये सुस्ती नहीं टूटी और फिर से एक हादसा हो गया। इस हादसे के बाद भी निगम नहीं चेत रहा है और शहर के एक दर्जन से ज्यादा इलाकों में खुले पड़े मैनहोल्स पब्लिक को चोटिल करने का काम कर रहे हैं।

जानलेवा हो चुकी है लापरवाही

- क्9 मई लंका नरिया मार्ग पर खुले मैनहोल में गिरने से नरिया निवासी रिटायर्ड बीएचयूकर्मी हुए जख्मी

- क्8 मई मलदहिया में खुले मैनहोल में गिरने से कबीरचौरा की अर्चना जायसवाल हुई घायल

- क्ख् मई ककरमत्ता पुल के पास खुले मैनहोल में गिरने से मढ़ौली निवासी रामप्रकाश यादव को आई चोट

- नौ मई सदर तहसील के सामने खुले मैनहोल में गिरने से गिलटबाजार के रहने वाला शशांक हुआ घायल

- दो मई सिगरा में खुले नाले में गिरने से बिहार बक्सर निवासी अशोक सिंह हुए थे घायल, इलाज के दौरान तोड़ा दम

- ख्8 अप्रैल लहरतारा मोड़ के पास खुले मैनहोल में गिरने से संजय सिंह हुए जख्मी

लगभग पूरे शहर का है ये ही हाल

- मंडुवाडीह-ककरमत्ता रोड

- चंदुआ छित्तूपुर घंटी मिल रोड

- सिगरा थाने के सामने

- रोडवेज के पास

- अंधरापुल चौराहा

- बीएचयू चाहरदीवारी के पास

- लंका नरिया मार्ग

- हुकुलगंज रोड

- पाण्डेयपुर चौराहे के पास

- मलदहिया फातमान रोड

- चांदपुर रोड

- कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज के सामने

- पाण्डेयपुर से आशापुर रोड

- पाण्डेयपुर मेंटल हॉस्पिटल रोड

- महावीर मंदिर रोड

- शिवपुर गिलट बाजार रोड

Posted By: Inextlive