केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया।

नई दिल्ली (एएनआई)। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि 'ऐतिहासिक' निर्णय एक 'मील का पत्थर' साबित होगा, जो देश की एकता और अखंडता को मजबूत करेगा।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया यह ऐतिहासिक निर्णय अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह निर्णय भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को और बल प्रदान करेगा।

— Amit Shah (@AmitShah) November 9, 2019


कोर्ट के फैसले का स्वागत
ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, उन्होंने सभी समुदायों के लोगों से फैसले को स्वीकार करने और एक मजबूत और एकजुट भारत की दिशा में काम करने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा कि 'मैं श्री राम जन्मभूमि पर सर्वोच्च न्यायालय के सर्वसम्मत फैसले का स्वागत करता हूं। मैं सभी समुदायों और धर्मों के लोगों से फैसले को स्वीकार करने और शांति और सद्भाव से परिपूर्ण 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के हमारे संकल्प को निभाने के लिए अपील करता हूं।' उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया ऐतिहासिक फैसला अपने आप में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस फैसले से भारत की एकता, अखंडता और महान संस्कृति को बल मिलेगा। शाह ने कहा कि फैसले ने दशकों पुराने कानूनी विवाद को अंतिम रूप दिया है।

दशकों से चले आ रहे श्री राम जन्मभूमि के इस कानूनी विवाद को आज इस निर्णय से अंतिम रूप मिला है। मैं भारत की न्याय प्रणाली व सभी न्यायमूर्तियों का अभिनन्दन करता हूँ।

— Amit Shah (@AmitShah) November 9, 2019
न्यायाधीशों को शुभकामनाएं देता हूं
उन्होंने ट्वीट किया 'फैसले ने श्री राम जन्मभूमि से जुड़े कानूनी विवाद को अंतिम रूप दिया है, जो दशकों से चल रहा है। मैं देश की न्यायिक प्रक्रिया और सभी न्यायाधीशों को शुभकामनाएं देता हूं।' भाजपा नेता ने विवाद के समाधान के लिए काम करने वाले संत समुदाय और अन्य लोगों का भी आभार व्यक्त किया। 'मैं श्री रामजनभूमि, सभी संस्थानों, संत समुदाय और वर्षों से इसके लिए प्रयास करने वाले अज्ञात लोगों के बारे में कानूनी विवाद (संकल्प) के लिए काम करने वालों के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं।'

श्रीराम जन्मभूमि पर सर्वसम्मति से आये सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का मैं स्वागत करता हूँ।
मैं सभी समुदायों और धर्म के लोगों से अपील करता हूँ कि हम इस निर्णय को सहजता से स्वीकारते हुए शांति और सौहार्द से परिपूर्ण ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के अपने संकल्प के प्रति कटिबद्ध रहें।

— Amit Shah (@AmitShah) November 9, 2019
रामलला को मिली विवादित जमीन
एक सर्वसम्मत फैसले में, सुप्रीम कोर्ट की एक संविधान पीठ ने शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक ट्रस्ट अयोध्या में विवादित स्थल पर 2.77 एकड़ में एक मंदिर के निर्माण में मदद करेगा और सुन्नी वक्फ बोर्ड को मस्जिद के निर्माण के लिए पांच एकड़ का भूखंड आवंटित किए जाने का निर्देश दिया। मुख्य न्यायाधीश गोगोई की अध्यक्षता और न्यायमूर्ति एसए बोबडे, डी वाई चंद्रचूड़, अशोक भूषण और एस अब्दुल नाज़ेर की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एक आदेश के खिलाफ याचिकाओं के एक समूह पर आदेश पारित किया, जिसने रामलला विराजमान, सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़ाके बीच स्थान को बांटने का आदेश दिया था।

 

 

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari