- शिक्षामित्रों ने आजाद पार्क से निकाल मौन जुलूस

- शिक्षामित्रों को किया संयम बरतने का आवाह्न

ALLAHABAD: शिक्षामित्रों के सहायक शिक्षकों के पदों पर समायोजन रद्द किया जाने के बाद शुरू हुआ आन्दोलन थर्सडे को भी बदस्तूर जारी रहा। गुरुवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में शिक्षामित्र चन्द्रशेखर आजाद पार्क पर एकत्र होने लगे। दोपहर में शिक्षामित्रों ने मुह पर पट्टी बांध कर मौन जुलूस निकाला और अपना विरोध दर्ज कराया। जुलूस की शुरुआत आजाद पार्क से होकर इंडियन प्रेस चौराहा होते हुए बालसन चौराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा तक निकाला। जहां उन्होंने एक सभा की। इस मौके पर आर्दश शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने शिक्षामित्रों से इस मुश्किल की घड़ी में संयम बरतने की अपील की। उन्हेांने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने तक ये आन्दोलन ऐसे ही जारी रहेगा। उन्होंने शिक्षामित्रों को एक जुट रहने और आन्दोलन एवं विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की। इस मौके पर शिक्षामित्रों ने भी एकजुटता का परिचय दिया। सभा में अन्य कई वक्ताओं ने भी शिक्षामित्रों को संबोधित किया।

एरियर व वेतन भुगतान की मांग

हाईकोर्ट के फैसले से आह्त शिक्षामित्रों ने बड़ी संख्या में शिक्षक भवन पर मीटिंग। जिसकी अध्यक्षता आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के महानगर अध्यक्ष मनीष पाण्डेय की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द किया है। लेकिन वेतन व एरियर भुगतान करने की मनाही नहीं की है। उन्होंने कहा कि द्वितीय बैच के कई शिक्षामित्रों का सत्यापन दो महीनों से बीएसए आफिस में पड़ा हुआ है। उसके बाद भी वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है। अभी तक बीएसए हाईकोर्ट के निर्णय के बाद वेतन भुगतान किए जाने की बात करते थे। ऐसे में जब कोर्ट का निर्णय आ गया है तो शिक्षामित्रों के वतन का भुगतान शीघ्र किया जाए। इस मौके पर शिक्षामित्रों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 48 घंटो में प्रथम बैच के समायोजित शिक्षामित्रों का एरियर और द्वितीय बैच के शिक्षामित्रों के वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो बीएसए के खिलाफ शिक्षामित्र लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोलन करेंगे। इस मौके पर रियाज अहमद, टीटू, संगीता, शारदा शुक्ला, राखी सोनकर, रूमाना मारिया समेत बड़ी संख्या में शिक्षामित्र शामिल हुए।

Posted By: Inextlive