-बनारस से लखनऊ रूट है डैंजरस रूट्स में शुमार, हाल ही में हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस जौनपुर के पास हुई थी बेपटरी, गई थीं कई जानें

VARANASI: रेलवे और हादसों का चोली दामन का साथ है। कई रूट्स पर रेलवे में हादसों के कारण हर साल सैकड़ों जानें जाती हैं। जिसके कारण ऐसे मनहूस रेलवे रूट्स पर ट्रेन चलाने से पहले रेलवे को भी कई बार सोचना पड़ता है। ऐसा ही रूट है बनारस से लखनऊ को जाने के दौरान पड़ने वाला जौनपुर रूट। इस रूट पर वैसे तो तीन रेलवे हादसे हुए हैं लेकिन दो बड़े हादसों में गई दर्जनों जान ने रेलवे को हिलाकर रख दिया। वहीं गोरखपुर में ख्0क्ब् में दो बड़े रेल हादसे हुए। इन रेल हादसों में कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। वहीं सैकड़ों लोग घायल भी हुए। गोरखधाम रेल हादसे में जहां ब्0 से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। वहीं लखनऊ-बरौनी और कृषक एक्सप्रेस हादसे में क्फ् लोगों की मौत हो गई थी।

हादसे जो हुए

- ख्म् जुलाई ख्00भ् जौनपुर रेलवे स्टेशन से कुछ पहले श्रमजीवी एक्सप्रेस में ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट के बाद कई डिब्बे पटरी से उतरे। कई जानें गई, सैकड़ों घायल

- फ्क् मई, ख्0क्ख् को जौनपुर के खेतासराय के पास ही दूसरा ट्रेन हादसा हुआ और क्फ्009 हावड़ा-जौनपुर के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में भी क्ख् लोगों की जान गई और क्00 से ज्यादा जख्मी

- क्फ् फरवरी, ख्0क्भ् - ट्रैक फॉल्ट की वजह से बेंगलुरु-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का अनेकल के नजदीक डिरेलमेंट, क्क् की मौत, क्00 घायल।

- क्ब् दिसंबर ख्0क्ब्- यूपी हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस लिलुहा के पास डिरेल्ड, क्क् स्लीपर और पैंट्रीकार कोच पटरी से उतरे, कोई कैजुअलटी नहीं।

- फ्0 सितंबर ख्0क्ब्- गोरखपुर के नंदानगर में लखनऊ-बरौनी और कृषक एक्सप्रेस के बीच हुई टक्कर में क्फ् लोगों की मौत , कई घायल

- ख्भ् जून ख्0क्ब्- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस छपरा के नजदीक डिरेल्ड, ब् की मौत, 8 घायल।

- ख्म् मई ख्0क्ब्- गोरखधाम एक्सप्रेस की चुरेब के पास मालगाड़ी से टक्कर, ख्भ् की मौत, भ्0 से ज्यादा घायल।

- ब् मई ख्0क्ब्- दिवा जंक्शन-सावंतवादी एक्सप्रेस नागोथाने और रोहा के बीच डिरेल्ड, ख्0 की मौत, क्00 घायल

- क्8 अप्रैल ख्0क्ब्- फैजाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस आसनगांव के निकट डिरेल्ड, कोई कैजुअल्टी नहीं।

Posted By: Inextlive