बाली में माउंट अगुंग ज्‍वालामुखी पर्वत के सक्रिय होने से रेड अलर्ट घोषित हो गया है। इंडोनेशिया सरकार की आपदा निवारण एजेंसी ने ज्‍वालामुखी के 10 किमी दायरे में लोगों को हटाना शुरू कर दिया है। जेट एयरवेज ने अपनी सभी संबंधित उड़ानें कैंसिल कर दी हैं। बताया जा रहा है कि विस्‍फोट की स्थिति में राख 4 हजार मीटर तक हवा में उठ सकता है। राख से 12 किमी तक सबकुछ ढक जाएगा। अभी हल्‍की विस्‍फोट की आवाजें और रात में लपटें देखी जा सकती हैं। आइए जानते हैं दुनिया की सक्रिय ज्‍वालामुखी के बारे में जो आए दिन लावा और जानलेवा राख उगल कर लोगों का जीना दूभर किए रहते हैं।


सकुराजिमा, जापानयह वोल्केनो जापान के क्युशु में स्थित है। यहां 1914 से लावा बह रहा है। यह दुनिया के सक्रिय ज्वालामुखी में से एक है। अभी हाल ही में अगस्त 2017 के दौरान इसमें विस्फोट हुआ था।माउंट टैडे, स्पेनस्पेन के केनेरी द्वीप में यह ज्वालामुखी स्थित है। इसकी ऊंचाई 3,718 मीटर है। इस ज्वालामुखी पर्वत की चोटी ही स्पेन की सबसे ऊंची जगह है। अंतिम बार इस ज्वालामुखी में विस्फोट 18 नवंबर, 1909 में हुआ था।माउंट मेरापी, इंडोनेशियाइस ज्वालामुखी पर्वत की ऊंचाई 2,930 मीटर है। इसकी स्थिति मध्य जावा में है। 1548 के बाद से यह ज्वालामुखी लगातार सक्रिय है। 1994 में इस ज्वालामुखी के विस्फोट से 60 लोगों की मौत हो गई थी। इस ज्वालामुखी में अंतिम बार विस्फोट 10 मार्च, 2014 में देखा गया था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh