-अब भी एक ही कैंपस में चल रहे हैं अलग-अलग प्राइमरी व उच्च प्राथमिक विद्यालय

VARANASI

एक ही कैंपस में अलग-अलग चल रहे 222 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का विलय फाइलों तक ही सिमट कर रह गया है। विलय होने के बावजूद अब भी तमाम प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल में हेडमास्टर अलग-अलग बने हुए हैं। बच्चों की उपस्थिति पंजिका व दोपहर का भोजन भी पहले की ही तरह अलग-अलग बन रहा है। ऐसे में शासन का आदेश का अब तक अनुपालन नहीं हो सका है।

कुछ स्कूल्स को किया गया एक

जिले में 1367 परिषदीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं। इसमें 1013 प्राथमिक विद्यालय भी शामिल हैं। वहीं 222 ऐसे स्कूल्स हैं जो एक ही परिसर में प्राथमिक (कक्षा एक से पांच तक) व उच्च प्राथमिक विद्यालय (कक्षा छह, सात व आठ) अलग-अलग संचालित हो रहे हैं। शासन ने इसे विलय कर एक हेडमास्टर की तैनाती करने का निर्देश दिया था। वहीं वित्तीय व प्रशासनिक नियंत्रण की जिम्मेदारी वरिष्ठतम प्रधानाध्यापक को सौंपने का निर्देश है। हालांकि शासन ने पूर्व में सृजित अध्यापकों व हेडमास्टरों के पद यथावत रखने का भी आश्वासन दिया है। इसके बावजूद अब तक विलय नहीं हो सका है। बीएसए जय सिंह ने दावा किया है कि कुछ विद्यालयों को विलय कर एक कर दिया गया है। वहीं विलय का प्रकरण उच्च न्यायालय में चले जाने के कारण शतप्रतिशत अनुपालन नहीं हो सका है।

Posted By: Inextlive