कानपुर के ग्रीनपार्क में हुआ ऐतिहासिक 500वां टेस्‍ट मैच जीतकर भी विराट हार गए हैं। विराट ने बेहतर कप्‍तानी कर भारत को जीत का तोहफा तो दिया लेकिन एक जगह वो पीछे रह गए। दरअसल बीसीसीआई ने जो 'ड्रीम टीम' बनाई है उसमें कोहली को जगह नहीं मिली। आइए पढ़ें पूरी खबर...

कोहली नहीं बना पाए ड्रीम टीम में जगह
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है। विराट के काफी तादाद में फैंस है इसके बावजूद उन्हें तगड़ा झटका लगा है। बीसीसीआई ने भारत के 500वें टेस्ट मैच के आयोजन पर एक 'ड्रीम टीम' बनाने का निर्णय लिया था। इसमें भारत के सभी दिग्गज प्लेयर्स को शामिल किया गया था और फैंस से बेस्ट इलेवन टीम चुनने को कहा गया। सभी भारतीय फैंस ने अपने-अपने चहेते प्लेयर को वोट दिया है। ऐसे में बीसीसीआई ने अपनी फाइनल लिस्ट जारी कर दी है जिसमें कोहली का नाम नहीं है। यानी कि भारत की बेस्ट टेस्ट ड्रीम टीम में कोहली जगह नहीं बना पाए। जबकि इसमें 12वें खिलाड़ी के तौर पर युवराज सिंह को शामिल किया गया है।

Here are the results of India's #DreamTeam as per fan votes #500thTest pic.twitter.com/RgnrBhwLBw

— BCCI (@BCCI) 26 September 2016


इंडिया की जीत, पाकिस्तान की हार
टीम इंडिया की जीत पाकिस्तान के लिए भी एक बड़ा झटका है। दरअसल इस जीत के साथ भारत ने एक ही महीने बाद पाकिस्तान को पछाड़ कर नंबर 1 का ताज अपने सिर पर सजा लिया है। न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट मैच में 197 रनों से हराने के बाद भारत नंबर वन टेस्ट टीम बन गई है। क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम टेस्ट में नंबर-1 बनी थी लेकिन भारत ने यह खिताब भी छीन लिया।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari