Bareilly: अगर आप पार्लर जाकर हजारों रुपए खर्च करके दमकती हुई स्किन पाने की कल्पना कर रही हैं तो हो सकता है कि कुछ समय के लिए आपकी यह इच्छा पूरी भी हो जाए पर यह जरूरी नहीं कि जिस हर्बल प्रोडक्ट के लिए आपने अपनी पर्स से पैसे दिए हैं उसका रिजल्ट हमेशा उतना ही शानदार रहेगा. खास बात यह है कि यह हर्बल ग्लो आपके लिए नुकसानदायक भी साबित हो सकता है. इसकी वजह पार्लर्स हर्बल ब्यूटी के नाम पर हो रहा खेल है. वास्तव में पार्लर्स के अंदर हर्बल प्रॉडक्ट्स का कितना यूज हो रहा है यह तो आपको ही कन्फर्म करना होगा.


ब्लीच, वैक्स भी हो गया हर्बलहर्बल पार्लर्स में तो कंज्यूमर्स को ब्लीच और वैक्स के लिए भी हर्बल ऑप्शंस दिए जाते हैं। जबकि एक्सपट्र्स की मानें तो इनके हर्बल ऑप्शन ही नहीं होते। हर्बल वैक्स और ब्लीच के लिए उनसे डबल पेमेंट चार्ज किया जाता है। आम तौर पर ब्लीच और वैक्सिंग के रेट्स 100-200 रुपए तक होते हैं। वहीं हर्बल के नाम पर ब्यूटी पार्लर्स में 300-400 रुपए तक लिए जाते हैं। ब्यूटी एक्सपट्र्स की मानें तो हर्बल फेयरनेस फेशियल आदि में भी शॉर्ट टर्म रिजल्ट के लिए ब्लीचिंग एजेंट्स, हाइपोपिग्मेंटेशन एजेंट्स भी शामिल रहते हैं। इतना ही नहीं, हर्बल के नाम चलने वाले पार्लर्स में भी हर्बल प्रॉडक्ट्स के बजाए अदर प्रॉडक्ट्स के ही ज्यादा ऑप्शन मिलते हैं। वहीं हेयर कलर, डाई, हाथ की मेहंदी में भी हर्बल के नाम पर जेब ढीली की जाती है।यूज कर रहे स्टेरॉयड


स्किन एक्सपट्र्स की मानें तो हर्बल के नाम पर यूज होने वाले तमाम प्रोडक्ट्स कंज्यूमर्स की आंखों में धूल ही झोंक रहे हैं। तमाम प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं, जिनमें नैचुरल बनाने के लिए फ्रेगरेंस और स्टेरॉयड का यूज किया जाता है। ये स्टेरॉयड्स शॉर्ट टर्म में बेहतर रिजल्ट्स देते हैं। आमतौर पर ये माना जाता है कि हर्बल प्रोडक्ट्स के क ोई भी साइड इफे क्ट्स नहीं होते हैं। इसके साथ ही वास्तविकता यह भी है कि हर्बल प्रोडक्ट्स से शॉर्ट टर्म रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं। ऐसे में हर्बल प्रोडक्ट्स में केमिकल के साथ एंटी एलर्जिक  के रूप में स्टेरॉयड्स शामिल किए जाते हैं। और हर्बल फ्रेगरेंस भी। इतना ही नहीं, हर्बल प्रॉडक्ट में स्टेरॉयड मिला होने से स्किन पर तुरंत ही निखार दिखाई देने लगता है।लांग टर्म में नुकसानदायकस्टेरॉयड युक्त प्रोडक्ट्स यूज करने पर स्किन पतली हो जाती है, स्किन पर हेयर्स की ग्रोथ डबल से भी ज्यादा हो जाती है। सनबर्न ज्यादा होता है, रैशेज की प्रॉब्लम बढ़ जाती है। कुछ ही समय में स्किन को इनका एडिक्शन भी हो जाता है। इसके बाद इनका यूज बंद करने पर स्किन पर एलर्जी, इचिंग, बर्निंग की प्रॉब्लम्स शुरू हो जाती है। इसकी सबसे बड़ी वजह स्किन का पतला हो जाना होता है। इससे स्किन पर पॉल्यूशन आदि का असर जल्दी पड़ता है।महंगे होते हैं हर्बल प्रोडक्ट्स

हर्बल प्रोडक्ट्स काफी महंगे होते हैं। नॉर्मली इनके फेशियल की मिनिमम रेंज 1500 रुपए होती है। इसके बाद वैराइटी के हिसाब से रेट भी बढ़ जाते हैं। लेकिन शहर में कई पार्लर्स 300 से 500 रुपए में हर्बल फेशियल का ऑफर दे रहे हैं। ऐसे में क्वालिटी के साथ सीधा कॉम्प्रोमाइज हो रहा है।

Posted By: Inextlive