पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने 5 साल के बैन को पूरा कर लिया है। 2010 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड गई पाक टीम के खिलाड़ी आमिर पर यहीं से स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था। सबसे खास बात यह है कि आमिर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत इंग्लैंड से ही करने जा रहे हैं। ऐसे में अब देखना यह है कि आमिर कैसी वापसी करते हैं क्‍यों कि इनसे पहले जिन खिलाड़ियों पर बैन लगा उन्‍होंने तो दूसरी पारी में जबर्दस्‍त वापसी की है। आइए जानें बैन का दर्द झेलने वाले इन 5 क्रिकेटर्स और उनकी वापसी के बारे में...


शोएब अख्तर: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के आगे बड़े बड़े बल्ल्ेबाजों के पसीना छूटना आम बात रही। 2006 में क्रिकेट बोर्ड और आइसीसी ने की ओर से इन पर भी बैन लगाया गया था, लेकिन जब शोएब अख्तर ने वापसी की तो लोगों की आंखे खुली रह गई थी। भारत के खिलाफ पहले चार मैचों में सात विकेट लेकर बड़ा धमाका किया था। मार्लेन सैमुअल्स:


वेस्टइंडीज के खिलाड़ी मार्लेन सैमुअल्स पर अब तक कई बार बैन लगा चुका है, लेकिन लंबे टाइम पीरियड का बैन 2008 में लगा था। बुकी को जानकारियां देने का आरोप में उन्होंने 4 साल का बैन झेला था। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित किया गया था। ऐसे में  जब उन्होंने 2011 में वापसी की तो शानदार प्रदर्शन किया था। वह मैदान पर छा गए थे।

इयान बॉथम:

इंग्लैंड के पूर्व महान ऑलराउंडर इयान बॉथम भी बैन के मामले में शामिल रहे। इयान पर एक बार करीब 63 दिनों का बैन लगाया गया था। ऐसे में अब इयान बॉथम ने वापसी की तो लोग शॉक्ड हो गए थे। वापसी के बाद मैदान पर मैच की पहली और बाहरवीं गेंद पर विकेट चटकाए थे। जिसके बाद वह चर्चा में छा गए थे।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra